15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन सिंह व लड्डन मियां को कोर्ट ने रिमांड किया

सीवान : मंडल कारा में कार्यरत जेल गार्ड अपने घर से ड्यूटी करने के लिए साइकिल से सीवान आ रहा था. अपराधियों ने हुसैनगंज थाने के जुड़कन भेड़ियारी टोले के समीप 19 दिसंबर को गोली मार कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की प्राथमिकी हुसैनगंज थाने के मड़कन निवासी मृतक गार्ड वशिंद्र दत्त पांडे के […]

सीवान : मंडल कारा में कार्यरत जेल गार्ड अपने घर से ड्यूटी करने के लिए साइकिल से सीवान आ रहा था. अपराधियों ने हुसैनगंज थाने के जुड़कन भेड़ियारी टोले के समीप 19 दिसंबर को गोली मार कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की प्राथमिकी हुसैनगंज थाने के मड़कन निवासी मृतक गार्ड वशिंद्र दत्त पांडे के पुत्र अविनाश कुमार पांडे के बयान पर अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में दर्ज की गयी थी. पुलिस ने इस घटना में बड़हरिया थाना के मुसहरी कैल टोला निवासी वजीर अहमद को दो जनवरी को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के समक्ष वजीर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि बड़हरिया थाने के सावना निवासी सद्दाम हुसैन के साथ मेरी दोस्ती हो गयी थी. सद्दाम ने ही कहा कि जेल में होमगार्ड के एक जवान वशिंद्र दत्त पांडे के साथ झगड़ा हुआ है. उसने जेल में हमको सभी कैदियों के समक्ष बेइज्जत किया था. उक्त गार्ड ने लड्डन मियां और चंदन सिंह को भी बेइज्जत किया था. लड्डन व चंदन सिंह ने कहा है कि उक्त गार्ड को गोली मारकर हत्या कर देनी है. इस पर सद्दाम ने 19 दिसंबर को सावना में अपने गांव हमको बुलाया. पुलिस ने बयान के अाधार पर 12 जनवरी को सीजेएम कोर्ट में दोनों अभियुक्तों को इस मामले में रिमांड करने के लिए आवेदन दिया था. इस पर कोर्ट ने दोनों की पेशी के लिए गुरुवार को हाजिर करने के लिए मंडल काराधीक्षक को निर्देशित किया था. इस पर मंडलकारा द्वारा बख्तरबंद गाड़ी में दो बार में सीजेएम कोर्ट में पेशी करायी गयी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद सिंह ने वशींद्र दत्त पांडे हत्याकांड के मामले में दोनों को रिमांड किया. अब शीघ्र ही दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

जेल गार्ड हत्या मामला
हत्यारोपित वजीर अहमद के स्वीकारोक्ति बयान में दोनों के नाम का हुआ था खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें