दुखद. ग्रामीण जता रहे हैं हत्या कर शव फेंकने की आशंका
Advertisement
पोखरे में अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी
दुखद. ग्रामीण जता रहे हैं हत्या कर शव फेंकने की आशंका बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तीनभीड़िया व कुवहीं चंवर के बीच स्थित पोखरे में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. विदित हो कि तीनभीड़िया के युवक किसी काम से तीनभीड़िया व कुवहीं चंवर में स्थित पोखरे में […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तीनभीड़िया व कुवहीं चंवर के बीच स्थित पोखरे में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. विदित हो कि तीनभीड़िया के युवक किसी काम से तीनभीड़िया व कुवहीं चंवर में स्थित पोखरे में सोमवार की सुबह युवक की तैरती हुई लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाते ही सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. लेकिन देर तक युवक की लाश पोखरे से नहीं निकाली जा सकी क्योंकि लाश सड़ चुकी थी. बाद में पुलिस ने फिनाइल, मास्क व दस्ताना मंगा
कर किसी प्रकार शव को निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. प्रथमदृष्टया पुलिस ने इसे डूब कर मरने का
मामला बताया.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक एक सप्ताह पूर्व ही पोखरे में डूबा है व शव पूरी तरह फूल गया है. कुर्ता पहने इस अज्ञात युवक की उम्र करीब 20 वर्ष है जो नमाजी टोपी पहन रखा था .पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पायेगा. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक इस इलाके का नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement