अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता के गर्भ में मरा बच्चा
Advertisement
प्रसूता के गर्भ में नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता के गर्भ में मरा बच्चा नर्स के तबादले के आश्वासन पर समाप्त हुआ हंगामा मैरवा रेफरल अस्पताल का है मामला मैरवा : रेफरल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुधवार को एक प्रसूता के गर्भ में ही नवजात के मृत पाये जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करते परिजनों […]
नर्स के तबादले के आश्वासन पर समाप्त हुआ हंगामा
मैरवा रेफरल अस्पताल का है मामला
मैरवा : रेफरल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुधवार को एक प्रसूता के गर्भ में ही नवजात के मृत पाये जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करते परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक सहित नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस लापरवाही का भेंट चढ़े नर्स रासमुनी के तबादले के आश्वासन के बाद हंगामा समाप्त हुआ. हालांकि इसकी शिकायत परिजनों ने सीएस व 104 टोल फ्री नंबर पर भी किया. जहां से जांच करने व कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया. इसके अलावा अस्पताल के रजिस्टर पंजी में मरीज को एडमिट करने व डिस्चार्ज करने का मामला भी सामने आया. उक्त मामले में बताया गया कि नगर क्षेत्र के मोतीछापर निवासी मंजेश गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार रात 11 बजे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रात भर चिकित्सक द्वारा पहल नहीं करने की चिंता जताने पर नर्स रासमुनी देवी द्वारा बताया गया कि वह सब ठीक कर लेगी. परंतु सुबह बुधवार को सात बजे पीड़िता के अधिक दर्द होने पर नर्स द्वारा ही दवा मंगाया गया और बाद में बताया गया कि नवजात मर गया. इस सूचना के बाद परिजन बेकाबू हो गये और हंगामा करते नवजात के मृत होने पर अस्पताल की घोर लापरवाही का आरोप लगाया. महिला के पति मंजेश कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात 11 बजे पूरी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. उस समय मेरी पत्नी बिल्कुल ठीक थी. डॉक्टर नहीं आने की बात पूछने पर रासमति देवी ने बताया कि सब कुछ मैं देख लूंगी. पहले अगर बतायी होती तो उसे रेफर करा कर अपनी नवजात की बच्ची जान बचा लेते. उसने अस्पताल की कुव्यवस्था पर आरोप लगाया है.
प्रभारी चिकित्सा के आश्वासन के माने आक्रोशित
इस पूरी घटनाक्रम में मुख्य रूप से नर्स को दोषी मानकर उसे अस्पताल से तबादला करने की मुख्य मांग आक्रोशित कर रहे थे. इसे देखते हुए प्रभारी चिकित्सक डॉ आरएन ओझा ने कहा कि नर्स का तबादले के लिए आज ही चिठ्ठी निकाल दी जायेगी. वहीं सीएस ने भी कहा कि आवेदन मिलता है तो पूरे घटनाक्रम की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement