profilePicture

फेसबुक के जरिये दोनों में हुई पहचान, पुलिस ने किया खुलासा

सीवान : सूबे से लेकर जिले में विगत दिनों चर्चा में रहे युवती अपहरण कांड का पुलिस ने लगभग खुलासा कर दिया है. एसआईटी को मिले सुराग के अनुसार युवती का फेसबुकिया दोस्ती युवक के साथ हुई. जिसके बाद उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. फिर दोनों एक साथ घर से लापता हो गये. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:15 AM

सीवान : सूबे से लेकर जिले में विगत दिनों चर्चा में रहे युवती अपहरण कांड का पुलिस ने लगभग खुलासा कर दिया है. एसआईटी को मिले सुराग के अनुसार युवती का फेसबुकिया दोस्ती युवक के साथ हुई. जिसके बाद उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. फिर दोनों एक साथ घर से लापता हो गये. पुलिस के खुलासे के अनुसार रघुनाथपुर के बड़ुआ गांव के मंधाता सिंह की बेटी 23 जून को मोतिहारी जिले के हरसिद्धि निवासी मिथलेश राम अपने साथ लेकर फरार हो गया. जो पश्चिमी भारत के एक शहर में उसके साथ रह रही है. अब उसकी बरामदगी व बयान से पूरा मामला स्पष्ट होगा. लेकिन एसआईटी की प्राथमिक जांच में जो मामला सामने आया है.

उसके अनुसार लड़की व मिथलेश के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई. फिर उसके बाद दोनों के बीच फेसबुक के साथ ही मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. अब उसके बरामद होने के बाद युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर अपहरण किया या स्वेच्छा से साथ गयी. इस बात का खुलासा हो सकेगा.

क्या है मामला . रघुनाथपुर के ड़ुआ निवासी मंधाता सिंह की बेटी 23 जून 2017 को रघुनाथपुर बाजार से लापता हो गयी थी. वह अपने गांव के ही पड़ोसी कामनी कुमारी के साथ बाजार गयी थी. जहां से मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर गयी और फिर लौट कर फिर नहीं आयी. इसके बाद कामनी अपने घर लौट गयी. युवती के पिता ने अपने बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद उनके द्वारा रघुनाथपुर थाना में गांव के ही कामनी कुमारी, रेनू देूवी व धर्मेंद्र सिंह सहित चार पर साजिश रच कर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था. इस मामले में छह माह बाद भी बेटी के बरामद नहीं होने पर पटना हाईकोर्ट में गुहार लगायी थी.
मोतिहारी के हरसिद्धि का निकला अपहरणकर्ता
एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव कुमार व केस के आईओ दिनेश सिंह को कर दिया था निलंबित
हाईकोर्ट में पेश नहीं होने पर हाईकोर्ट ने डीआईजी, एसपी व थानेदार को किया था तलब

Next Article

Exit mobile version