गुमनाम चिट्ठी से गैंगरेप का आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक से पुलिस कर रही पूछताछ परिजनों ने न की शिकायत व न ही कराया मेडिकल लोकलाज के डर से परिजनों ने युवती को भेजा दिल्ली सीवान : दरौंदा थाना के लोपर निवासी युवती से 14 जनवरी को हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को गुमाना सख्श द्वारा एसपी नवीन चंद्र झा व एएसपी […]
गिरफ्तार युवक से पुलिस कर रही पूछताछ
परिजनों ने न की शिकायत व न ही कराया मेडिकल
लोकलाज के डर से परिजनों ने युवती को भेजा दिल्ली
सीवान : दरौंदा थाना के लोपर निवासी युवती से 14 जनवरी को हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को गुमाना सख्श द्वारा एसपी नवीन चंद्र झा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा को घटना के पूरे ब्योरा का चिठ्ठी उपलब्ध कराने के बाद पुलिस हरकत में आयी. एसपी और एएसपी ने इस मामले में युवती के घर से लेकर अस्पताल तक की जांच की. इस मामले में पुलिस ने गुमनाम चिठ्ठी में दर्शाया गया. एक युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक में एमएच नगर के डिब्बी गांव के रामाज्ञा यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव और एक युवक और शामिल है. पुलिस ने हिरासत में लिए गये एक अन्य युवक को पूछताछ कर रही है परंतु कोई ट्रेस नहीं मिला.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोपर गांव की युवती को दो युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गये. जहां एमएच नगर क्षेत्र के शेखपुरवा में उन दोनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. इस मामले में जब युवती को सड़क किनारे कुछ युवकों ने देखा तो इसको अपने साथ पकड़ी बाजार ले गये. जहां प्राथमिक इलाज कराया. इसके बाद एमएच नगर पुलिस ने युवती को देखा तो दरौंदा थाना के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना दी. परिजन उसे टेंपो से अपने साथ ले गये और दरौंदा थाना में उसका इलाज कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अपने प्रतिष्ठा की खातिर पुलिस को कोई जानकारी या शिकायत नहीं किये. वहां से अपने घर को चले गये. घटना के बाद परिजनों ने युवती को घर से बाहर और संभवत: दिल्ली भेज दिया है. इस मामले में गुमनाम पत्र मिलने के बाद एसपी व एएसपी मामले की जांच करने दरौंदा, एमएच नगर थाने पहुंचे साथ ही संदिग्ध स्थल का भी दौरा किया. साथ ही ये दोनों गुप्त रूप से लड़की के परिजनों से भी मिले. लेकिन परिजनों ने किसी शिकायत से इन्कार किया. पुलिस की प्राथमिक जांच में गैंग रेप का मामला सही पाये जाने पर एसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद एमएच नगर थाने के पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार की.
क्या कहते हैं एसपी
जांच में गैंगरेप का मामला सत्य पाया गया है. इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी दबोचा जायेगा. यह मामला महिला थाने में दर्ज किया जायेगा. महिला थानाध्यक्ष को पीड़ित युवती के घर भेजा गया है. अगर उसके परिजन मामला दर्ज करने को तैयार होते है, तो उनके बयान पर मामला दर्ज होगा नहीं तो पुलिस अपने बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. किसी भी कीमत पर दोषी नहीं बचेंगे.
नवीन चंद्र झा, पुलिस अधीक्षक, सीवान
एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव कुमार व केस के आईओ दिनेश सिंह को कर दिया था निलंबित
हाईकोर्ट में पेश नहीं होने पर हाईकोर्ट ने डीआईजी, एसपी व थानेदार को किया था तलब