गुठनी. गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से 33 बोतल शराब के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेक पोस्ट के इंचार्ज जनार्दन सिंह वाहन जांच कर रहे थे.
उसी क्रम में यूपी मेहरौना की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकना चाहा तो भागने की कोशिश की. इस पर दौड़ा कर पकड़ लिाे और जांच की तो उसकी बाइक से 28 बोतल यूपी निर्मित देशी शराब निकला. शराब बरामद होने पर थाने लाकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को सुपुर्द कर दिया. पकड़ा गया युवक यूपी के लार थानांतर्गत खेमादेई गांव निवासी जितेंद्र राजभर है. वहीं, एक अन्य युवक जो स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट निवासी चंद्रिका ठाकुर का पुत्र रमेश ठाकुर है. वह भी अपने शरीर में पांच बोतल यूपी निर्मित देशी शराब छिपाकर ले जा रहा था जो जांच के दौरान पकड़ा गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया पकड़े गये दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.