महिला के शव की हुई पहचान

19 जनवरी को नहर के किनारे बरामद हुई थी महिल की शव सीवान. लकड़ीनबीगंज ओपी के डमछु गंडक नहर के किनारे से झाड़ी से बरामद महिला की शव की पहचान व खुलासा पुलिस ने कर लिया है. महिला सारण जिले के तरैया थाने के नरायपुर तीन भेड़िया गांव की रहने वाली है. पुलिस ने उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 8:35 AM
19 जनवरी को नहर के किनारे बरामद हुई थी महिल की शव
सीवान. लकड़ीनबीगंज ओपी के डमछु गंडक नहर के किनारे से झाड़ी से बरामद महिला की शव की पहचान व खुलासा पुलिस ने कर लिया है. महिला सारण जिले के तरैया थाने के नरायपुर तीन भेड़िया गांव की रहने वाली है. पुलिस ने उसका नाम व पता की जानकारी कर ली है. वहीं इस मामले में उसके पति सहित परिजनों की गिरफ्तारी में जुटी है.
इसी कारण इस मामले का पूरी तरह खुलासा नहीं कर रही है. जिसके बाद इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. नबीगंज ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल रविवार को तरैया के तीन भेड़िया गांव पहुंच कर वहां जांच व छापेमारी में जुटे थे. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि उसके पति व परिजनों ने 35 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिये नबीगंज थाना के सुनसान जगह पर फेंक दिया था. 19 जनवरी को नहर किनारे महिला के शव के बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. महिला के शरीर पर किसी तरह का गंभीर चोट या घाव का निशान नहीं मिला था. वहीं उसके गर्दन पर काला दाग से पुलिस को शुरू से ही आशंका थी कि उसके परिजनों या नजदीकियों ने ही महिला की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिये यहां लाकर फेंक दिया है.
आखिरकार पुलिस की यही आशंका सही साबित हुई. अब महिला की पहचान होने के बाद पुलिस उसके घर वालों की तलाश में जुटी है.
वैसे पुलिस महिला के मायके का भी पता लगा कर उनसे संपर्क स्थापित करने में लगी है. ताकि महिला की पहचान समेत अन्य सभी मामलों को स्पष्ट किया जा सके. वहीं केस से लेकर दोषियों को सजा दिलाने में भी सहायता मिले. वैसे पुलिस इस मामले में घटना स्थल का ड्रंप कॉल डिटेल्स के साथ ही सारण व गोपालगंज के सीमावर्ती थानों को भी लिखा था. डिटेल्स खंगालने के बाद मिले सुराग के आधार पर जब जांच आगे बढ़ी तो महिला तैरया थाने के तीन भेड़िया गांव की निकली. पुलिस ने उसकी पहचान कर खुलासा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version