ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से एक लाख लूटे
दुस्साहस. थाना क्षेत्र के संठी के समीप हुई घटना रघुनाथपुर : सीवान में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की लाख सक्रियता के बावजूद अपराधकर्मी अपराध करने से नहीं चुके रहे है. मंगलवार को अपराधियों ने स्टेट बैंक के एक सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर दिन दहाड़े एक लाख रुपये […]
दुस्साहस. थाना क्षेत्र के संठी के समीप हुई घटना
रघुनाथपुर : सीवान में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की लाख सक्रियता के बावजूद अपराधकर्मी अपराध करने से नहीं चुके रहे है. मंगलवार को अपराधियों ने स्टेट बैंक के एक सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर दिन दहाड़े एक लाख रुपये लूट लिया और हथियार लहराते फरार हो गये है. घटना थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के संठी मोड़ के समीप से मंगलवार को दोपहर के समय की है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदमपुर निवासी जयप्रकाश सिंह के भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्यरत कर्मी मुन्ना कुमार प्रसाद रोज की तरह सीएसपी के लिए एसबीआई के पतार शाखा पहुंचे. वहां से उन्होंने एक लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद ग्राहकों में बांटने के लिए कैश लेकर आने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने संठी मोड़ के समीप पिस्टल दिखाकर पैसे लूट लिए. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की रुपये बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही.
अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
ग्राहकों के रुपये लेकर बैंक जा रहा था कर्मचारी