profilePicture

चेहरों पर दिखे आक्रोश के भाव

बड़हरिया : मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या देने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव में छात्र फरहान का शव पहुंचते ही लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. भारी भीड़ के कारण पत्रकार भी उसके घर नहीं पहुंच सके. करीब दस हजार लोगों की भीड़ ने अपनी नम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 5:31 AM

बड़हरिया : मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या देने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव में छात्र फरहान का शव पहुंचते ही लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. भारी भीड़ के कारण पत्रकार भी उसके घर नहीं पहुंच सके. करीब दस हजार लोगों की भीड़ ने अपनी नम आंखों से छात्र को विदाई दी. अलबत्ता मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या देने से आक्रोश का माहौल व्याप्त था. लोगों के तमतमाये चेहरे बता रहे थे कि इस तरह छात्र की नृशंस हत्या से जनमानस में गुस्से का आलम था. लोग निर्दोष छात्र की हत्या को कायरना हरकत बता रहे थे व दोषियों की कठोर से कठोर सजा देने की बात कह रहे थे. बहरहाल, निर्दोष छात्र की निर्मम हत्या से माहौल गमगीन है.

Next Article

Exit mobile version