शहाबुद्दीन के खिलाफ गवाही देने आये खूंटी एसपी अश्विनी कुमार डिसचार्ज

प्रतापपुर गोलीकांड में गवाही देने आये खूंटी एसपी छठी बार वापस सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने झारखंड के खूंटी जिला में तैनात एसपी अश्विनी कुमार का प्रतापपुर गोली कांड में गवाही कराने के लिये गवाह की हाजरी दी. बचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 12:45 AM

प्रतापपुर गोलीकांड में गवाही देने आये खूंटी एसपी छठी बार वापस

सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने झारखंड के खूंटी जिला में तैनात एसपी अश्विनी कुमार का प्रतापपुर गोली कांड में गवाही कराने के लिये गवाह की हाजरी दी.
बचाव पक्ष के अधिवक्तओं ने गवाह एसपी का जिरह करने के लिये न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पेशी की गयी. यह मामला 16 मार्च 2002 का है. इस मामले में मो. शहाबुद्दीन, रूस्तम मियां, उपेंद्र सिंह, गुल महम्मद, ठाकुर मनोज सिंह, सफीउल्लाह व गोदा मियां के खिलाफ चल रहा है.
इसमें एक आरोपित सत्येंद्र तिवारी की हत्या हो चुकी है. इसकी सूचना न्यायालय को थाना द्वारा दी गयी. यह मामला तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज की गयी थी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्यूंजय सिंह हत्याकांड के मामले में भी सुनवाई की गयी. यह हत्याकांड 25 अक्तूबर 2005 को गौशाला रोड में की गयी थी. राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि एसपी अश्विनी कुमार विशेष अदालत में प्रतापपुर गोली कांड के मामले में गवाही देने के लिये छह बार आ चुके है.
अधिवक्ता नियुक्ति से संबंधित आवेदन हाइकोर्ट में लंबित रहने के कारण इस मामले में कोर्ट का कार्य बाधित था. एसपी अश्विनी कुमार गवाह का बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा जिरह के लिये उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने गवाह को डिस्चार्ज कर दिया. गवाह बुलाने के लिये बचाव पक्ष को कोर्ट में आवेदन देना होगा. मौके पर अभियोजन के ओर से विशेष सहायक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज सिंह उपस्थित रहे.
अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा
सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष अदालत के प्रथम सत्र में शहाबुद्दीन से जुड़े छह मामलों में सुनवायी की गयी. शहाबुद्दीन के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड के कमरे से दो एसएलआर व दो गोली चोरी जाने के मामले में तीन अभियुक्त फरार चल रहे है. जिन्हें मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा न उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया जा रहा है.
न ही कोर्ट द्वारा जारी आदेश का सर्विस रिपोर्ट पुलिस द्वारा वापस किया जा रहा है. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष के एक माह का वेतन रोकने का निर्देश एसपी को दिया है.
इस मामले में मो शहाबुद्दीन, रूस्तम खान, मनोज कुमार के साथ अन्य अभियुक्त आरोपित है. तत्कालीन जेल अधीक्षक संजीव कुमार के साथ 2 मई 2007 को प्रात: सात बजे शहाबुद्दीन द्वारा मारपीट के मामले में गवाह को बुलाने के लिये कोर्ट ने अभियोजन को दस्ती सम्मन दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीएम व आइजी पटना को प्रेषित किया है. डीएवी कॉलेज परिषर में परीक्षा के दौरान तत्कालीन एसडीपीओ के साथ दुर्रव्यवहार करने के मामले में अभियोजन द्वारा बहस किया गया. अन्य तीन मामले में भी आंशिक सुनवाई की गयी. तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पेशी की गयी.
न्यायालय ने अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक विशेष अभियोजक रघुवर सिंह व राम राज सिंह, बचाव पक्ष के ओर से मो मोबीन, उतीम मियां उपस्थित रहे.
मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शहाबुद्दीन से जुड़े छह मामलों की सुनवाई
तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की हुई पेशी
सैफ अली हत्याकांड में पुलिस ने की पूछताछ
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के लौवान गांव के सैफ अली की हत्या को लेकर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दिया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के लौवान गांव के सलाउद्दीन खान के पुत्र सैफ अली का अपहरण कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी व ग्रामीणों ने शव को उसी गांव के चंवर स्थित पोखरे से अपने कब्जे में लेकर रोड जाम किया था.
सैफ अली थाना हत्याकांड संख्या-30/18 के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर लौवान गांव के रामनरेश सिंह के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह को गुरुवार को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों व हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की सुराग लगाने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सैफ अली परिजनों के पुष्पेंद्र सिंह की संलिप्तता पर शक जाहिर करने पर उसे लाकर पूछताछ की गयी. आवश्यक होने पर पुन: पूछताछ की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version