परीक्षा देकर घर लौटे छात्र ने फंदे से लटक दी जान

ग्रामीण पेपर खराब होने की कह रहे थे बात हुसैनगंज : आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव निवासी पूर्व सरपंच के पुत्र ने फंदे से लटक कर जान दे दी. वह इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था. रोज की भांति शनिवार को भी केमेस्ट्री की परीक्षा देकर घर गया. इसके बाद कमरे चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 11:44 PM

ग्रामीण पेपर खराब होने की कह रहे थे बात

हुसैनगंज : आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव निवासी पूर्व सरपंच के पुत्र ने फंदे से लटक कर जान दे दी. वह इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था. रोज की भांति शनिवार को भी केमेस्ट्री की परीक्षा देकर घर गया. इसके बाद कमरे चला गया. काफी देर तक कमरा का दरवाजा बंद रहने के बाद परिजन परेशान हो गये. उन्होंने देखा कि उनका पुत्र फंदे से लटक रहा है. इसके बाद परिजन लेकर उसे पीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना के बाद चहुंओर कोहराम मच गया. घटना के बाद छात्र के परिजन इधर-उधर भागे फिर रहे है. वहीं घर पर अकेली मौजूद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
बताया जाता है कि हुसैनगंज बाजार के दाहा नदी के पश्चिम आंदर थाना क्षेत्र गड़ार गांव के पूर्व सरपंच पोला शर्मा का पुत्र कुंदन शर्मा इस वर्ष इंटर की परीक्षा साइंस विषय दे रहा था. वह एमएस हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज हुसैनगंज में विज्ञान विषय का नियमित छात्र था. उसका परीक्षा केंद्र डीएवी शताब्दी स्कूल श्रीनगर सीवान में पड़ा था. रोज की भांति शनिवार की परीक्षा देकर घर पहुंचा. इसके बाद वह कमरे में चला गया. दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. परिजन यह सोच कर चुप हो गये कि परीक्षा देकर आया है आराम कर रहा होगा. परंतु काफी देर तक कोई हरकत व आहट नहीं होने पर परिजनों को शक हुआ तो परिजनों ने दरवाजा खोलवाया.
कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर वे परेशान हो गये. झांक कर कमरे में देखा तो चंदन फंदे से लटका हुआ है. परिजनों ने किसी तरह से दरवाजा खोल उसे नीचे उतारा. इसके बाद आनन-फानन में लेकर पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तो मानो कोहराम मच गया. छात्र से फंदे से लटक कर मरने की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. परिजन भी घर पर नहीं मिले. सिर्फ मृतक की मां व ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर उमड़ी हुई थी.
ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए मिले. ग्रामीणों का कहना था कि शायद उसका पेपर सही नहीं गया होगा इसी कारण डिप्रेशन में आकर ऐसा कदम उठाया होगा. घटना के बाद मृत छात्र की मां का रो-रो बुरा हाल हो गया था. छात्र की मौत की सूचना पर पहुंचे एएसआई रामविचार राम व राकेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद परिजन इधर-उधर भागे, मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Next Article

Exit mobile version