मौसम ने बदली करवट, सर्दी का फिर कराया एहसास

सीवान : मंगलवार को फिर से एक बार मौसम ने करवट बदली. अचानक से पूरा वातावरण बदली से ढका हुआ मिला. कई दिन बाद मौसम सुबह में सर्दी का एहसास दिलाता नजर आया. लोगों को धीरे-धीरे बह रहे हवाओं के कारण ठंड का महसूस होने लगा. जनवरी माह के अंत से ही लगातार बढ़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 12:47 AM

सीवान : मंगलवार को फिर से एक बार मौसम ने करवट बदली. अचानक से पूरा वातावरण बदली से ढका हुआ मिला. कई दिन बाद मौसम सुबह में सर्दी का एहसास दिलाता नजर आया. लोगों को धीरे-धीरे बह रहे हवाओं के कारण ठंड का महसूस होने लगा. जनवरी माह के अंत से ही लगातार बढ़ रहे तापमान से सर्दी का असर लगभग कम हो गया था.

लेकिन फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और सर्दी का फिर एहसास होने लगा. दोपहर में सूर्य के दर्शन देने से कुछ लोगों को राहत मिली. फिर शाम होते ही हवा बहने से हल्की-हल्की ठंड लगने लगा. सुबह में ही आसमान में छाये बादल और सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में लपेटने को मजबूर कर दिया.

मौसम के अचानक करवट लेने से एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है. मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाये रहे और हल्की हल्की हवा के चलते लोग देर से अपने घरों से निकले. सर्द हवाएं चलने से लोगों ने गर्म कपड़ों का एक बार फिर शाम में सहारा लिया. लगातार तापमान में बढोत्तरी होने से लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन फरवरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और सर्दी बढ़ने लगी.

बूंदा-बांदी के साथ ठंड की वापसी
महाराजगंज. मंगलवार के दिन बूंदा-बांदी के साथ ठंड की वापसी रही. किसानों के खेतों में लगे गेहूं व अन्य फसलों को लाभ मिलेगा. वही पालतू पशुओं के लिए थोड़ी परेशानी हो रही है. भले हीं बूंदा बांदी है लेकिन शिव भक्तों में जोश में दिखे. शहर से लेकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह दिख रहा है. जहां श्रद्धा उत्साह के आगे ठंढ पस्त पड़ती दिख रही रही है .

Next Article

Exit mobile version