212 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

गुठनी : गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से सोमवार के दिन 212 बोतल अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह एएसआई अमरजीत यादव, हवलदार रामप्रीत सिंह, डीएपी आशीष कुमार, विनय कुमार पाल आदि ने यूपी मेहरौना के तरफ से आ रहे वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 12:49 AM

गुठनी : गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से सोमवार के दिन 212 बोतल अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह एएसआई अमरजीत यादव, हवलदार रामप्रीत सिंह, डीएपी आशीष कुमार, विनय कुमार पाल आदि ने यूपी मेहरौना के तरफ से आ रहे वाहनों की सघन जांच कर रहे थे.

उसी दौरान तेजगति से आ रहे बाइक को रोकने का प्रयास किया मोटरसाइकिल सवार रोकने के वजाय और तेज गति से भागने लगा.

जिसका पीछा कर चौकी से कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पकड़े शराब कारोबारी हुसैनगंज थानाक्षेत्र के हबीब नगर टोला शंकरपुर निवासी नवी हसन का पुत्र मो. नसिरुद्दीन है.

जिसके पास से यूपी निर्मित 212 बोतल अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं तस्करी में शामिल बीआर 29 एफ 8892 डिस्कवर मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है. पकड़े गए शराब कारोबारी के खिलाफ थान कांड संख्या 42/18 दर्ज कर सीवान कारागार भेजने की तैयारी हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version