19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने जेल में की पूछताछ

कार्रवाई जेल अधीक्षक से मिलकर ली आवश्यक जानकारी सीवान : सीवान जेल से फिरोज हत्याकांड की स्क्रिप्ट लिखने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर सीवान जेल जांच के रडार पर है. फिरोज सांईं हत्याकांड जांच के लिए सीवान पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने जेल पहुंच कर मामले की तहकीकात की. दिल्ली […]

कार्रवाई जेल अधीक्षक से मिलकर ली आवश्यक जानकारी

सीवान : सीवान जेल से फिरोज हत्याकांड की स्क्रिप्ट लिखने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर सीवान जेल जांच के रडार पर है. फिरोज सांईं हत्याकांड जांच के लिए सीवान पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने जेल पहुंच कर मामले की तहकीकात की. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने जेल अधीक्षक से मिलकर इस मामले में आवश्यक जानकारी ली.
नगर के गुलजार बाजार निवासी फिरोज सांईं की दिल्ली के द्वारिका में हुई हत्या के मामले में जांच करने दिल्ली पुलिस की टीम सीवान पहुंच गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार दो अपराधियों के बयान में सीवान जेल में बंद कुख्यात रईस खान के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आने पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची थी. जेल अधीक्षक राकेश कुमार से मिलकर दिल्ली पुलिस ने कुख्यात रईस खान के संबंध में इनपुट लिया. साथ ही दिल्ली पुलिस ने जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. दिल्ली में गिरफ्तार अपराधियों के बयान और रईस से जेल में मुलाकात की संभावित तिथि को लेकर सीसीटीवी खंगाला गया ताकि और कुछ पुख्ता सबूत जुटाये जा सके. साथ ही दिल्ली पुलिस ने उक्त तिथि की मुलाकाती पंजी को भी खंगाला.
साथ ही रईस से जेल में मिलने आये लोगों का भी पूरा बॉयोडाटा इकट्ठा किया. बता दें कि रविवार को इस टीम ने दरौंदा के कोल्हुआ निवासी आरोपित संजय यादव की तलाश में छापेमारी की. वहीं पचरुखी थाने के मंद्रापाली निवासी नौशाद अली उर्फ बबलू सांई के घर पहुंच कर भी छापेमारी की थी. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम उनसे मिलने पहुंची थी. उसके द्वारा मांगी गयी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. जो भी सहयोग होगा उसे उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें