बहू की हत्यारोपित सास गिरफ्तार
सिसवन : सिसवन थाने की पुलिस ने सोमवार को अपनी पुत्रवधू की जहर देकर हत्या करने के आरोप में सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार कौशल्या देवी उवधी निवासी गोपी प्रसाद की पत्नी है.सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उवधी में छापेमारी कर हत्या आरोपित में बने अभियुक्त को पकड़ जेल भेज […]
सिसवन : सिसवन थाने की पुलिस ने सोमवार को अपनी पुत्रवधू की जहर देकर हत्या करने के आरोप में सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार कौशल्या देवी उवधी निवासी गोपी प्रसाद की पत्नी है.सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उवधी में छापेमारी कर हत्या आरोपित में बने अभियुक्त को पकड़ जेल भेज दिया गया.