आंगनबाड़ी के बच्चों की भी आधार सीडिंग, सेविकाएं परेशान
महाराजगंज : स्कूली बच्चों की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की आधार सीडिंग भी आवश्यक कर दी गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में केंद्र से जुड़े बच्चों की आधार संख्या भी मांगी जा रही है. लेकिन कम उम्र के इन अधिकांश बच्चों का आधार कार्ड नहीं होना सेविकाओं के लिए परेशानी का […]
महाराजगंज : स्कूली बच्चों की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की आधार सीडिंग भी आवश्यक कर दी गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में केंद्र से जुड़े बच्चों की आधार संख्या भी मांगी जा रही है. लेकिन कम उम्र के इन अधिकांश बच्चों का आधार कार्ड नहीं होना सेविकाओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
बच्चों के आधार कार्ड के लिए वे अभिभावकों के घर का चक्कर काट रही है. वैसे विभाग का दावा है कि 60 फीसदी बच्चों की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, परंतु सरजमीं पर सेविकाओं की जद्दोजहद जारी है. नये प्रावधान के मुताबिक अब आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभान्वित बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की भी आधार सीडिंग होनी है. अब आधार सीडिंग वाले लाभार्थी ही इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. महाराजगंज प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 170 है और इनसे छह हजार छह सौ बच्चे जुड़े हुए हैं.