मार्च तक शुरू हो जायेगा नवनिर्मित रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने रेल संरक्षा आयुक्त श्री एसके पांडेय के साथ मंगलवार को अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान सीवान, सीवान कचहरी, अमलोरी सरसर, हथुआ, थावे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मार्च तक हमलोगों का प्रयास है कि महाराजगंज-मशरक रेल लाइन को चालू कर दें. […]
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने रेल संरक्षा आयुक्त श्री एसके पांडेय के साथ मंगलवार को अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान सीवान, सीवान कचहरी, अमलोरी सरसर, हथुआ, थावे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मार्च तक हमलोगों का प्रयास है कि महाराजगंज-मशरक रेल लाइन को चालू कर दें. सीवान जंक्शन पर लग रही स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट तथा प्लेटफॉर्म संख्या पांच का निर्माण कार्य को दो माह के अंदर पूरा कर लेने की बात कही.
उन्होंने बताया कि दो से तीन माह में वाराणसी मंडल द्वारा सीवान जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के कई कार्य कराये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य अभी चलेगा. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने सीवान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सीवान स्टेशन के प्लेटफाॅर्म, स्टेशन परिसर व प्लेटफाॅर्म की साफ सफाई, रनिंग रूम, कुली प्रतीक्षालय, यात्री प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, फूड प्लाजा स्टाॅल, नवनिर्मित शिशु उद्यान एवं स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने शिशु उद्यान में अधिकारियों समेत पौधारोपण भी किया और उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये झूलों पर प्रसन्नता व्यक्त की. स्टेशन की पार्किंग का शुल्क पर्ची व बोर्ड की जांच की और स्टेशन परिसर को और अधिक साफ-सुथरा रखने का संबंधित को निर्देश दिये. महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने उक्त स्टेशनों पर यात्री सुख-सुविधा एवं यात्रियों की संरक्षा से जुड़े सभी सुधार कार्यों की समीक्षा की और उनमें व्यापक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
इनको पुरस्कृत करने की घोषणा : महाप्रबंधक ने सीवान स्टेशन परिसर के पार्क एवं शिशु उद्यान के निर्माण से प्रसन्न होकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीवान को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार, स्टेशन की साफ-सफाई पर स्टेशन अधीक्षक को 10000 रुपये, रनिंग रूम को बेहतर रख रखाव के लिए 30 हजार नकद एवं आरक्षित समपार संख्या 5 सी को अनुरक्षित करने वाली गैंग संख्या प्रथम को 10 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया.
ये पदाधिकारी थे उपस्थित
निरीक्षण के अवसर पर महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एस झा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एलएम झा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पीडी शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आदित्य कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन के अंबिकेश, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर नईमुल हक, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एलबी राय, प्रमुख वित्त सलाहकार एनपी पांडेय,
प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा सतीश चंद्रा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह ,प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पीसी मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएस नांबियाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एमके पांडेय, कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल आरके शर्मा समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.