बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या
अपराधियों में एक निकला बहन का बेटा सीवान : जिले के हुसैनगंज थाने के कुतुब छपरा गांव के समीप अपराधियों ने बाइक सवार की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचायी तथा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. मृतक का नाम सुरेश यादव है […]
अपराधियों में एक निकला बहन का बेटा
सीवान : जिले के हुसैनगंज थाने के कुतुब छपरा गांव के समीप अपराधियों ने बाइक सवार की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचायी तथा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. मृतक का नाम सुरेश यादव है जो आंदर थाने के गायघाट निवासी स्व. राजन यादव का पुत्र था. मृतक के पुत्र मंटू यादव ने बताया कि उसके पिता अपने संबंधी रामपुकार यादव के साथ बाइक से सीवान आ रहे थे. इस दौरान उसके पिता ने फोन कर अपने भाई को सूचना दी कि दो बाइकों पर सवार पांच लोग उनका पीछा कर रहे हैं. पीछा करनेवालों में उनकी बहन का पुत्र क्रांति यादव भी शामिल है. मंटू यादव ने बताया कि थोड़ी देर बाद रामपुकार यादव ने फोन कर बताया कि सुरेश यादव की अपराधियों ने पीछा कर गोली मारकर हत्या कर दी है.
सूचना देने के बाद रामपुकार यादव घर गया तथा घटना के संबंध में परिवार के लोगों को बताया. इधर सूचना मिलने के बाद सुरेश यादव के घर की महिलाएं तथा अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सुरेश यादव को मृत देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद रामपुकार यादव काफी दहशत में हैं. मृतक के पुत्र ने हत्या करने वालों का नाम तो बताया लेकिन हत्या के कारणों के संबंध में परिवार के किसी सदस्य ने मुंह नहीं खोला. इधर सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया.