21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल का जल योजना हुई शुरू

16 पंचायतों के 109 वार्ड में कार्य शुरू पांच हजार 868 घर को मिलेगा स्वच्छ पानी महाराजगंज : बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के सात निश्चय के अंतर्गत महाराजगंज प्रखंड की 16 पंचायतों में नल का जल योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ है. 16 पंचायतों कुल 219 वार्ड हैं. 219 वार्डों में 109 वार्ड […]

16 पंचायतों के 109 वार्ड में कार्य शुरू

पांच हजार 868 घर को मिलेगा स्वच्छ पानी
महाराजगंज : बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के सात निश्चय के अंतर्गत महाराजगंज प्रखंड की 16 पंचायतों में नल का जल योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ है. 16 पंचायतों कुल 219 वार्ड हैं. 219 वार्डों में 109 वार्ड में नलजल योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. योजना के अंतर्गत चयनित 109 वार्डों में बोरिंग गाड़ने का कार्य भी शुरू है. कुल 16 पंचायतों के पांच हजार 868 घर को नल जल का शुद्ध पानी मिलेगा.
एक सिकटिया पंचायत में तीन वार्ड को नलजल के लिए चयन हुआ है. मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर उपाध्याय ने बताया कि नल का जल योजना का चेक बुक निर्गत नहीं किया गया है
जिसके कारण पंचायत में योजना शुरू नहीं हो पायी है. अन्य सभी पंचायतों में काम शुरू होने वाले वार्डों में अविलंब पाइप लाइन भी डाली जायेगी. एक वार्ड में कार्य पूरा होने के लिए 14 लाख 95 हजार रुपये खर्च किये जाने हैं. योजना संख्या 16-017 पूरा हो जाने पर शेष बचे वार्डों में योजना संख्या 17-018 के अंतर्गत कार्य पूरा किया जायेगा.
किस पंचायत के किस वार्ड में होगा काम, कितने घर को होगा लाभ
पंचायत का नाम वार्डलाभान्वित घर
सारंगपुर 1,7,8,11582
हजपुरवा 9195
शिवदह 1,9341
माधोपुर 7,14290
तेवथा 1185
बलिया 3,4312
पोखरा 10,5,11563
तेघड़ा 3,8,10,11667
कसदेवरा 3,4335
रिसौर 1,2,5371
पटेढ़ा 2,6,8,9,11535
जिगरवां 1,2,7,9600
देवरिया 12,11,24458
तक्कीपुर 10,3310
बलऊ 2,8300
क्या कहते हैं अधिकारी
नल जल योजना में काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पानी वितरणी पाइप में घटिया क्वालिटी की शिकायत मिल रही है. जांच के बाद घटिया क्वालिटी के पाइप व मानक के अनुसार काम नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी.
रवि कुमार, बीडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें