एटीएम लूटकांड में दो पकड़े गये

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड़ स्थित बंधन बैंक के शाखा के एटीएम काट कर पांच लाख रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार का सदस्य भी शामिल है. जिसके गिरफ्तारी के बाद से कई तरह की क्लास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 4:04 AM

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड़ स्थित बंधन बैंक के शाखा के एटीएम काट कर पांच लाख रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार का सदस्य भी शामिल है. जिसके गिरफ्तारी के बाद से कई तरह की क्लास लगायी जा रही है. इसमें शामिल अन्य दो लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिसके लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 19 फरवरी को बंधन बैंक की एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटकर पांच लाख रुपये की चोरी की गयी थी. जिसमें आधा घंटा से अधिक समय लगा हुआ था.

यह घटना की जानकारी होने पर पुलिस अपने स्तर से खुलासे में जुट गयी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखने पर मालूम चला कि इसमें चार लोग शामिल है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने इसमें शामिल दो लोगों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. जिनमें नगर थाना क्षेत्र के दरबार रोड़ निवासी नसीमुल हक के पुत्र अनिसुल हक और चित्रगुप्त नगर निवासी विजय कुमार शर्मा के पुत्र सितेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

इनसे पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि बैंक वाले क्षेत्र में गश्ती और बढ़ाये ताकि ऐसी घटना नहीं हो सके. चोरी की घटना को रोकने के लिए कई तरह की रणनीति तैयार की जा रही है.

19 फरवरी को एटीएम काटकर चार लोगों ने लूटे थे पांच लाख रुपये
सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों के आधार पर हुई गिरफ्तारी
नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा से हुई थी चोरी
फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

Next Article

Exit mobile version