हीना शहाब के राजद छोड़ने की उड़ती रही अफवाह
सीवान : जिले की राजनीति में दो दशक तक सिरमौर रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब राजद का दामन छोड़ रही है. इस बात की चर्चा मंगलवार की शाम से सोशल मीडिया पर छिड़ गयी है. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी आ रही है. फिलहाल इस समाचार का […]
सीवान : जिले की राजनीति में दो दशक तक सिरमौर रहे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब राजद का दामन छोड़ रही है. इस बात की चर्चा मंगलवार की शाम से सोशल मीडिया पर छिड़ गयी है. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी आ रही है. फिलहाल इस समाचार का पुख्ता प्रमाण नहीं मिल रहा है.
राजनीतिक हलकों में हीना के राजद छोड़ने की वायरल खबर से जिले की राजनीति में भूचाल आ गया. इधर राजद नेत्री हेना शहाब के करीबियों व राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने भी इसे अफवाह बताते हुए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि इस पर अभी राजद की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इस संबंध में राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि हीना शहाब के पार्टी छोड़ने की बात एकदम गलत बात है. इसमें कोई दम नहीं है. हेना शहाब का राजद छोड़ने की बात वायरल होना सरासर गलत है.