जेल में हुई रूटीन छापेमारी गार्डन से मोबाइल बरामद
अज्ञात के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी सीवान : जिले की शांति व कानून व्यवस्था के लिए खतरे के नाम पर जिले के तीन कुख्यातों को सीवान जेल से स्थानांतरण व डीएम-एसपी की छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद से जेल में सख्त ताकीद रखी जा रही है. जेल में रूटीन छापेमारी […]
अज्ञात के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
सीवान : जिले की शांति व कानून व्यवस्था के लिए खतरे के नाम पर जिले के तीन कुख्यातों को सीवान जेल से स्थानांतरण व डीएम-एसपी की छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद से जेल में सख्त ताकीद रखी जा रही है. जेल में रूटीन छापेमारी की जा रही है. सुबह-शाम जेल अधीक्षक खुद दिन-रात छापेमारी कर रहे हैं.
बुधवार की सुबह रूटीन छापेमारी में एक मोबाइल बरामद किया गया है. यह मोबाइल वार्ड से बाहर गार्डन में बरामद किया गया है. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेल के एक एक वार्ड को खंगाला गया. छापेमारी के संबंध में मुफस्सिल थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इधर पांच फरवरी को दिल्ली में सीवान के फिरोज साईं की हुई हत्या में भी सीवान जेल में बंद कुख्यात खान मास्टरमाइंड निकला. जिसके बाद से जेल जिला प्रशासन के रडार पर है. आये दिन जेल प्रशासन रूटीन छापेमारी कर रहा है.