सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की हुई पहचान
महाराजगंज : शहर के हीरो एजेंसी के मालिक के ऊपर गोली चलाने वाले अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस लगी है. घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में हैं. इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान कर ली गयी हैं. उनके धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैं. वहीं पुलिस […]
महाराजगंज : शहर के हीरो एजेंसी के मालिक के ऊपर गोली चलाने वाले अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस लगी है. घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में हैं. इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान कर ली गयी हैं. उनके धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैं. वहीं पुलिस अपराधी के गिरफ्तारी होने तक नाम बताने में कतरा रही हैं.
इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल से अपराधी का पहचान का खुलासा हुआ हैं. वहीं घटनास्थल से सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर एक अपराधी की पहचान हुई हैं. पुलिस की माने तो यह अपराधी स्थानीय क्षेत्र के हैं. अपराधी का मुख्य उद्देश्य व्यवसायी को मौत घाट उतारने की थी. हीरो एजेंसी के मालिक संतोष कुमार ने पुलिस को दिये गये आवेदन में अज्ञात अपराधी द्वारा गोली चलाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
2001 में व्यवसायी के दादा की अपराधियों ने गोली मार की थी हत्या
घटना के बाद व्यावसायी में दहसत, सीसी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पीड़ित ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार, कहा अपराधियों के निशाने पर हैं परिवार के सदस्य
हत्या में असफल होने पर अपराधी ने करीब पांच घंटे बाद फिर आकर की फायरिंग