अापराधिक घटनाओं में वृद्धि से व्यावसायी दहशत में

महाराजगंज : अनुमंडल में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर जहां व्यवसायी सहित आमजनों में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं लोगों का विश्वास महाराजगंज पुलिस पर से हटता जा रहा है. विगत कुछ महीने में शहरी क्षेत्र में लूट, हत्या, चाकूबाजी सहित गोलीबारी की घटना ने आम लोगों को दहशत में ला दिया है. कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 5:20 AM

महाराजगंज : अनुमंडल में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर जहां व्यवसायी सहित आमजनों में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं लोगों का विश्वास महाराजगंज पुलिस पर से हटता जा रहा है. विगत कुछ महीने में शहरी क्षेत्र में लूट, हत्या, चाकूबाजी सहित गोलीबारी की घटना ने आम लोगों को दहशत में ला दिया है. कल रात्रि में बाइक एजेंसी के ऊपर हुए हमले ने महाराजगंज पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.

मांग करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार अभय, सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार पदमाकर, जदयू नेता हरिशंकर आशीष, भाजयुमो नेता संजय सिंह राजपूत, ई. प्रमोद रंजन, पूर्व नगर पार्षद शक्ति शरण प्रसाद और मनोज त्यागी शामिल है.

एक वर्ष में छिनतई लूट और हत्या की आठ घटनाएं हुई हैं. दो लोगों पर गोली चलाना बहुत दुखद है पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती हैं तो अपराधियों का मन दिन पर दिन बढता ही जायेगी
राजीव कुमार गुप्ता
आये दिन पुलिस की लापरवाही के कारण शहर में खुलेआम दारु की बिक्री हो रही है. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण दिन पर दिन घटना बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस को अपराध पर रोक लगाने के लिए पहल करनी चाहिए.
संतोष कुमार सोनी
अपराधी को गिरफ्तार समय सीमा का अंदर नहीं करती है तो हम सब मुख्यमंत्री तक अपने सुरक्षा को लेकर जायेंगे. पुलिस की असफलता का ही प्रमाण है कि अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं.
लक्ष्मण कुमार
पुलिस की लापरवाही के कारण ही ऐसा हुआ हैं. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया हैं की अब अपराधी गोलियां चलाने लगे हैं. अगर समय रहते अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यवसायी संघ आंदोलन करेगी.
शशि कुमार
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के व्यवसायी पर गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उनके गिरफ्तारी में जुटी हैं. शीघ्र ही अपराधिक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही हैं.
संजीत कुमार प्रभात, एसडीपीओ, महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version