20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक शिक्षक ने बीईओ पर लगाया घूस मांगने का आरोप

पचरुखी : प्रखंड के मध्य विद्यालय मटूक छपरा का विवादों से पुराना नाता रहा है. आये दिन विद्यालय के सहायक शिक्षक गणेश गुप्ता से एरियर के भुगतान के लिए अपने मैसेंजर जुबेर के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक हजार रुपये मांगने का आरोप लगा है. सहायक शिक्षक श्री गुप्ता ने जिला पदाधिकारी और […]

पचरुखी : प्रखंड के मध्य विद्यालय मटूक छपरा का विवादों से पुराना नाता रहा है. आये दिन विद्यालय के सहायक शिक्षक गणेश गुप्ता से एरियर के भुगतान के लिए अपने मैसेंजर जुबेर के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक हजार रुपये मांगने का आरोप लगा है. सहायक शिक्षक श्री गुप्ता ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेज कर इस बाबत आरोप लगाये हैं. पदाधिकारी को भेजे गये आवेदन में इस बात का जिक्र है

कि फर्स्ट टाइम बांड प्रमोशन के फलस्वरूप इन्होंने एरियर की गणना कर पचरुखी बीइओ को पत्र भेज कर जानकारी दी थी. लेकिन उसी विद्यालय के अशोक कुमार के एरियर का भुगतान कर दिया गया. जबकि इनके एरियर के भुगतान के लिए मैसेंजर जुबेर (मध्य विद्यालय उखई पूर्वी के सहायक शिक्षक) के माध्यम से एक हजार रूपये की मांग की गयी. अन्यथा एरियर की निकासी नहीं की जाएगी.

श्री गुप्ता ने बीइओ पचरुखी पर अनुसूचित जनजाति होने के कारण भेदभाव का भी आरोप बीइओ पचरुखी पर लगाया है.
बोले शिक्षक नेता
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह का कहते हैं कि पचरुखी के बीईओ शिक्षकों का शोषण नहीं बंद करते हैं तो जिला संघ से शिकायत कर राज्य के अधिकारियों से शिकायत की जायेगी.
क्या कहते हैं बीईओ
बीईओ सूर्यप्रकाश ने बताया की हम पर लगाया गया सारा आरोप गलत है. ऐसी कोई बात नहीं है. सहायक शिक्षक गणेश गुप्ता द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मुझे बदनाम करने की नियत से वह झूठा आरोप लगा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें