एएसआई और जमादार को गिरफ्तार करें एसपी: माले

दरौली : थाना के दारोगा रमेश सिंह और छोटा बाबू प्रमोद तिवारी के विरुद्ध माले नेताओं ने पैदल मार्च करते हुए थाना के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि एसपी नवीन चंद्र झा और डीएम महेंद्र कुमार होमगार्ड जवानों के साथ भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करने वाले जमादार व छोटा बाबू को जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:31 AM

दरौली : थाना के दारोगा रमेश सिंह और छोटा बाबू प्रमोद तिवारी के विरुद्ध माले नेताओं ने पैदल मार्च करते हुए थाना के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि एसपी नवीन चंद्र झा और डीएम महेंद्र कुमार होमगार्ड जवानों के साथ भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करने वाले जमादार व छोटा बाबू को जल्द गिरफ्तार करे. मार्च का नेतृत्व कर रहे माले नेता सह मुखिया लाल बहादुर ने कहा कि पीड़ित होमगार्ड जवान गाली सुनने के बाद मैरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार को इसकी सूचना देते है.

इसके बावजूद जमादार एवं छोटाबाबू का केवल मुंह महक कर चलते बनते है. जो समाज के हर व्यक्ति के लिये एक सवाल खड़ा करता है. यह भी जांच का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शराब बंदी के नाम पर गरीब लोगों को तबाह कर रही है. जबकि जिन्हें बंद करना है वहीं शराब के नेशे में यहां की पुलिस पदाधिकारी थाना के अंदर उत्पात मचा रहे है.

इनको सरकार का सरंक्षण भी प्राप्त है. हम प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते है कि दोनो पियक्कड़ो को जिला प्रशासन जल्द गिरफ्तार कर शराब अधिनियत के तहत जेल भेजे. वहीं होमगार्ड जवानों को सुरक्षा प्रदान करे. मार्च के दौरान शिवनाथ राम, बचा कुशवाहा, राजेंद्र यादव, बबन राजभर, बबलू राम, संजू देवी, सुरेंद्र तुरहा, जीतन शर्मा, धमेँद्र गुप्ता, सूरज राम शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version