बैठक में भिड़े प्रमुख और बीडीओ, जमकर मारपीट

सीवान : बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख के चैंबर में विवाद के बाद मारपीट में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा बुरी तरह घायल हो गये, जबकि मारपीट के दौरान प्रमुख सुबुकतारा खातून सहित अन्य बीडीसी सदस्य भी घायल हो गये. विदित हो कि प्रमुख सुबुकतारा खातून ने सोमवार को विकास कार्यों को गति देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 8:38 AM

सीवान : बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख के चैंबर में विवाद के बाद मारपीट में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा बुरी तरह घायल हो गये, जबकि मारपीट के दौरान प्रमुख सुबुकतारा खातून सहित अन्य बीडीसी सदस्य भी घायल हो गये.

विदित हो कि प्रमुख सुबुकतारा खातून ने सोमवार को विकास कार्यों को गति देने के लिए कुछ बीडीसी सदस्यों सहित अन्य प्रखंड प्रमुखों की बैठक बुलायी थी. प्रखंड प्रमुख के चैंबर में चल रही प्रमुखों व बीडीसी सदस्यों की बैठक में विकास कार्य पर चर्चा के लिए चैंबर में बीडीओ को बुलाया गया. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा से विकास को लेकर बहस शुरू हो गयी. इसी दौरान प्रमुख द्वारा विकास योजना रजिस्टर की मांग की गयी.

उसके बाद दोनों पक्षों में तल्खी हो गयी व मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान चली कुर्सी से बीडीओ श्री सिन्हा का सिर फट गया. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अच्छे सिंह ने बताया कि मैं व पूर्व मुखिया मो कयूम ने हल्ला सुनकर चैंबर में पहुंचे, तबतक बीडीओ का सिर फट चुका था. थानाध्यक्ष ने पहुंचकर बीडीओ को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version