मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े 10 मामले में हुई सुनवाई

मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में हुई सुनवाई सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो शहाबुद्दीन से जुड़े 10 मामलों में सुनवाई की गयी. गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्यूंजय सिंह हत्याकांड में आरोप के बिंदु पर सुनवाई की गयी. राजीव रोशन हत्याकांड में आरोपित अखलाक अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:25 AM

मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में हुई सुनवाई

सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो शहाबुद्दीन से जुड़े 10 मामलों में सुनवाई की गयी. गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्यूंजय सिंह हत्याकांड में आरोप के बिंदु पर सुनवाई की गयी. राजीव रोशन हत्याकांड में आरोपित अखलाक अहमद व चंदन चौधरी के मामले में अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. सत्यदेव राम विधायक व अमरनाथ यादव पर धरना के समय शहाबुद्दीन व उसके समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला से जुड़ा है.
यह घटना नौ सितंबर 1998 को उस समय घटी जब माले नेता समाहरणालय पर धरना दे रहे थे. उसी समय शहाबुद्दीन अपने आठ समर्थकों के साथ पिस्टर, माउजर, कार्रबाइन, रायफल के साथ हमला बोल दिया. गोली लगने से माले विधायक सत्यदेव राम का अंगरक्षक देवनाथ राम के साथ छह समर्थकों जख्मी हो गये थे.
यह मामला अभियोजन की सुनवाई के लिये चल रहा है. इस मौके पर अभियोजन के ओर से विशेष अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज सिंह रहे. वहीं एसीजेएम तीन मनेाज श्रीवास्तव के कोर्ट में छह मामले सुनवाई के लिये लंबित थे. लेकिन विशेष कोर्ट में एसीजेएम तीन के उपस्थित नहीं होने के कारण अगली कार्रवाई नहीं हुई. बचाव पक्ष से मो मोबीन, रामेश्वर सिंह, उतीम मियां रहे

Next Article

Exit mobile version