छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास
नौतन : थाना क्षेत्र के सिकुवारा गांव में शौच करने गयी छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. यह देख छात्रा ने युवक का हाथ जोर से काट लिया. जिससे उसके चंगुल से छुट कर भागने में सफल हुई. नाबालिग छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की […]
नौतन : थाना क्षेत्र के सिकुवारा गांव में शौच करने गयी छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. यह देख छात्रा ने युवक का हाथ जोर से काट लिया. जिससे उसके चंगुल से छुट कर भागने में सफल हुई. नाबालिग छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उसने बताया कि 14 मार्च बुधवार की सुबह सात बजे मेरी नाबालिग पुत्री घर से शौच करने जा रही थी. तभी हमारे गांव के मोहन पांडेय ने पकड लिया और गांव के एक अध निर्मित मकान के बगल के पास ले जाकर बलात्कार करने के लिए उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए कपड़े उतार दिया. तभी उक्त छात्रा ने युवक मोहन पांडेय का हाथ दांत से काट कर अपनी इज्जत और जान बचाते शोर करती हुई भाग कर जान बचायी. यह सारी जानकारी हमारी नाबालिग पुत्री गुरुवार को सुबह बनारस से दवा करा कर घर आने के बाद दी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि हम बाहर है. थाना आने के बाद ही कुछ बता सकते है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जायेगा.