आंदर में डकैतों का धावा, लाखों की लूटपाट

20 से 25 की संख्या में हथियार के बल पर घर में दाखिल हुए थे डकैत डकैतों ने 45 हजार नकदी सहित लाखों रुपये के गहने लूटे आंदर : थाना क्षेत्र के खेढ़ाय में बीती रात सहस्त्र डकैतों ने खूब उत्पात मचाया. डकैतों ने गांव निवासी एक व्यक्ति के घर घुस परिवार के सदस्यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 4:35 AM

20 से 25 की संख्या में हथियार के बल पर घर में दाखिल हुए थे डकैत

डकैतों ने 45 हजार नकदी सहित लाखों रुपये के गहने लूटे
आंदर : थाना क्षेत्र के खेढ़ाय में बीती रात सहस्त्र डकैतों ने खूब उत्पात मचाया. डकैतों ने गांव निवासी एक व्यक्ति के घर घुस परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक मकान के अंदर मौजूद कमरों में रखे गहने, नकदी आदि कीमती सामना खोजते रहे. डकैतों ने घर में मौजूद 45 हजार नकदी सहित लाखों रूपये के गहने लूट लिए. डकैतों ने पीड़ित के परिजनों को शोरगुल मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. धमकी सुन परिजन सहम गये. हालांकि डकैतों के जाने के बाद परिजनों ने शोर मचाते हुए सबसे पुलिस पुलिस को फोन किया.
पुलिस ने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन उठाने पर जानकारी देने के बाद भी पुलिस घंटों लेट पहुंची. मालूम हो कि बीती रात करीब ग्यारह बजे आंदर थाना क्षेत्र के खेड़ाय गांव निवासी दिनेश कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को आंदर थाने में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की रात हम लोग अपने पूरे परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने घर में सोये हुए थे कि अचानक लगभग 11:30 बजे 20 से 25 की संख्या में आये डैकेतों उसके बाद मेरे मकान के मुख्य दरवाजे को रॉड से तोड़ दिये और आंदर मेरे कमरे में घुस गये. अंदर घुसने के बाद कमरे में रखा निम्न सामान जैसे सूटकेस, अलमारी तोड़कर 45000 नकदी ले लिया.
इसी तरह जेवरात में सोने की हार समेत अन्य सामान लेकर जाने लगे. विरोध करने पर बेचू भगत को डंडे से मार पीटकर सिर फोड़ दिया. डकैतों की मार से बेचू भगत बेहोश होकर गिर गये. साथ में मुंशीलाल भगत, विमलेश भगत, सुमित, शैलेश, गणेश एवं मेरी माता-पत्नी-भाभी के साथ मारपीट की. जाते-जाते डकैतों ने शो मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इधर चोरों के भय से घर के सदस्यों ने चुप रहना ही मुनासीब समझा. इस मामले में चोरों के शिकार पीड़ित दिनेश ने बताया कि जब हम चोरी के बाद करीब एक बजे आंदर थाना में फोन किये तो पहले तो किसी के फोन नहीं रिसीव किया. बाद में फोन पर बात हुई तो पुलिस आने की बात कहकर सुबह सात बजे घटना स्थल पर पहुंची. घर मालिक ने बताया कि इस चोरी की घटना के परिवार के सदस्यों में भय व्याप्त हो गया है.
पुलिस ने की मामले की जांच, सदमे हैं परिजन
आंदर थाना के खेड़ाय गांव में मारपीट कर बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती की गयी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सभी लोग डरे सहमे हुए हैं. शुक्रवार की सुबह सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, सअनि सुयश शाही अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. इस डकैती में चोरों ने सामान को क्षतिग्रस्त भी कर दिया.
डकैती के बाद घर के महिलाएं एवं पुरुष सदमे में आ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version