सीवान : बिहार में सीवान-थावें रेलखंड के हथुआ स्टेशन पर आपसी विवाद को लेकर तीन हमलावरों ने गोरखपुर से सीवान को आने वाली 75012 सवारी ट्रेन के दो यात्रियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. यात्रियों को गोली मारने के बाद अपराधी रेल लाइन होकर भागने लगे. आरपीएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रेन के चालक के कक्ष में सवार हो गये तथा ट्रेन से हमलवारों का पीछा करने लगे. ट्रेन नजदीक आता देख हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव करने लगे तो जवानों के कहने पर चालक ने गाड़ी रोकी.
ट्रेन रुकने के बाद एक पत्थर ट्रेन के चालक को लगी. जिससे वह घायल हो गया. उसके बाद हमलवारों ने आरपीएफ के जवानों का हथियार का भय दिखाकर रोकने का प्रयास किया. यात्रियों की मदद से जवान आगे बढ़े तथा तीनों को पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने तीनों हमलावरों की जम कर पिटाई की. तलाशी में उनके पास से घायल यात्रियों में यूपी कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के बड़हरा निवासी विक्रमा साह का पुत्र राजन सोनी तथा पुुलवरिया थाने के माड़ीपुर निवासी विरेंद्र सिंह का पुत्र विपिन सिंह शामिल है. घायल ट्रेन चालक का नाम मोहम्द नाजीर है.
पकड़े गये अपराधियों सीवान नगर थाने के दखिन टोला निवासी छठ्ठु लाल चौहान का पुत्र मोनु उर्फ कार्तिक कुमार, स्व. दुर्गा साह का पुत्र राजन साह तथा सीवान मुपुस्सिल थाने के खुर्मावाद निवासी प्रभुनाथ चौहान का पुत्र नंदलाल चौहान है. इनके पास से यूएसए निर्मित आटोमेटिक पिस्टल व उक 7.38 की गोली मिली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे ट्रेन जब हथुआ स्टेशन पर पहुंची तो घायल यात्रियों ने खिड़की से बाहर थुका. संयोग से थुक हमलावरों के शरीर पर पड़ गये तथा पहले दोनों ओर से हाथापाई हुई. उसके बाद हमलवारों ने गोली मारकर दोनों यात्रियों को जक्ष्मी कर दिया.
इधर, घायल ट्रेन के चालक ने घटना की जानकारी कंट्रोल को दी. करीब 11.45 बजे ट्रेन जब सीवान जंक्शन पहुंची तो रेल के डॉक्टरों ने चालक का इलाज किया. थावे पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन शुक्ला ने बताया की दो यात्रियों को गोली लगी है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. तीनों हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक यूएसए निर्मित पिस्टल ओर एक गोली बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किया गया है. एक आरपीएफ पोस्ट थावे तथा दूसरा जीआरपी थाने में दर्ज किया गया है.