राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ ने की छापेमारी
सीवान : रविवार को कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक रवि कुशवाहा ने नेतृत्व में रेलवे ट्रैक जाम कर स्टेशन परिसर में बवाल करने के आरोप में आरपीएफ ने मुकदमा कायम करने के बाद रवि कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ ने रवि कुशवाहा […]
सीवान : रविवार को कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक रवि कुशवाहा ने नेतृत्व में रेलवे ट्रैक जाम कर स्टेशन परिसर में बवाल करने के आरोप में आरपीएफ ने मुकदमा कायम करने के बाद रवि कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ ने रवि कुशवाहा के दखिन टोले मोहल्ले स्थित उसके रहने के ठिकाने में छापेमारी की गयी लेकिन रवि कुशवाहा नहीं मिला.
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा पकड़े गये 86 लोगों को आरपीएफ अपने मुकदमे में नामजद करेगी. उसके बाद सोनपुर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में तलबी वारंट जारी करने के लिए अनुरोध करेगी. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ स्थानीय पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर गिरफतार करने के प्रयास में जुटी है.
क्या कहते हैं एसपी
कानून को हाथ में लेकर उत्पाद व रंगदारी नहीं चलेगी. अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिये भी प्रशासन से अनुमति लेनी होती है. इस मामले में कानून का हर स्तर पर उल्लंघन किया गया है. करीब तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक को बाधित कर उत्पात मचाया गया है. इस मामले में फरार आरोपितों के गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है. वहीं अज्ञात की पहचान की जा रही है. किसी भी शर्त पर उत्पत्ति नहीं बचेंगे.
नवीन चंद्र झा, एसपी, सीवान