7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालियों पर बहू को जिंदा जलाने का आरोप

दोस्त को फंसाने के लिए बुना जाल, पहुंचा जेल दोस्त की बहन से करता था प्रेम, मामला खुलने पर दोस्त से हुआ मनमुटाव रंगदारी मांगने वाला राजन गिरफ्तार सीवान : जिले के प्रसिद्ध विद्यालय में शामिल विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के निदेशक विलास गिरि से 50 लाख की रंगदारी मामले का खुलासा कर दिया है. रंगदारी […]

दोस्त को फंसाने के लिए बुना जाल, पहुंचा जेल

दोस्त की बहन से करता था प्रेम, मामला खुलने पर दोस्त से हुआ मनमुटाव
रंगदारी मांगने वाला राजन गिरफ्तार
सीवान : जिले के प्रसिद्ध विद्यालय में शामिल विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के निदेशक विलास गिरि से 50 लाख की रंगदारी मामले का खुलासा कर दिया है. रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो मामला खुलता गया. रंगदारी का आरोपित मैरवा थाने के तितरा गावं का राजन कुमार चौहान है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. राजन के पास से धमकी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड व सिम लेने में प्रयुक्त फर्जी कागजात बरामद किया गया है.
यह हुआ खुलासा : पुलिस के खुलासे में स्पष्ट हुआ है कि राजन गांव के ही अपने दोस्त की बहन से प्रेम करता था. जो दिनोंदिन परवान चढ़ता गया. इसी बीच जब इस बात की भनक जब दोस्त और उसके परिवारवालों को हुई तब दोनों दोस्तों में मनमुटाव बढ़ता गया. फिर इसी बीच मौका पाकर राजन ने अपने दोस्त के नाम से सीम ले लिया. फिर दोस्त को फंसाने की नियत से मौका पाकर विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के निदेशक के मोबाइल पर रंगदारी मांग दी. राजन ने जिले से बाहर पहुंचा और उनके मोबाइल पर 50 लाख की रंगदारी व धमकी सम्बन्धी मैसेज सेंड कर दिया. फिर अपना मोबाइल बंद कर दिया.
निदेशक ने इसकी प्राथमिकी धनौती ओपी थाने में दर्ज करायी गयी थी. सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया िक स्कूल के संचालक से रंगदारी व धमकी मामले का खुलासा हो गया है. आरोपित को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोस्त के नाम पर सिम लेकर उसे फंसाने की नियत से रंगदारी मांगी थी.
ऐसे हुआ खुलासा, ऐसे रची साजिश
पुलिस ने जब मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तो मोबाइल नंबर सीवान का ही निकला. जब पुलिस ने जब दोस्त को गिरफ्तार किया तो उसने इस नम्बर के प्रयोग से इन्कार किया. इसी बीच सिम के संबंध में डिटेल खंगाला और कागजात की जांच की गयी तो हस्ताक्षर से पहचान हुई. फिर पुलिस ने जब राजन को उठाया तो मामला खुलता गया.
राजन के खुलासे के अनुसार उसने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर दोस्त के घर का आधार व आईकार्ड लिया था. फिर संबंध बिगड़ने पर सीवान के थाना रोड से कैंप लगाकर सिम बेचते विक्रेता से सिम लिया. इसी बीच न्यूज पेपर में स्कूल के विज्ञापन से निदेशक का नंबर लिया. फिर बेगूसराय पहुंच कर उनके मोबाइल पर धमकी व रंगदारी का मैसेज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें