बिहार : सीवान के हसनपुरा में शोभा यात्रा जुलूस रोकने को ले बवाल, आगजनी, पथराव के बाद तनाव

सीवान : बिहार में सीवान के हसनपुरा में एमएच नगर थाना के निजामपुर दक्षिण टोला व हुसेना बंगरा में शनिवार की दोपहर शोभा यात्रा जुलूस रोकने को ले दो पक्षों में बवाल हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष की तरफ से पथराव शुरू हो गया. इसी बीच एक पक्ष की तरफ से कुछ उपद्रवियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 7:56 PM

सीवान : बिहार में सीवान के हसनपुरा में एमएच नगर थाना के निजामपुर दक्षिण टोला व हुसेना बंगरा में शनिवार की दोपहर शोभा यात्रा जुलूस रोकने को ले दो पक्षों में बवाल हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष की तरफ से पथराव शुरू हो गया. इसी बीच एक पक्ष की तरफ से कुछ उपद्रवियों द्वारा बंगरा स्थित निजी स्कूल में तोड़-फोड़ करते हुए पिकअप व स्कूली वाहन को आग के हवाले कर दिया. वहीं झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगाते हुए चार पहिया, दो पहिया व साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

इधर, पथराव की घटना में पुलिस कर्मी की तरफ तकरीबन आधा दर्जन लोगों को घायल होने की सूचना है. घटना के बाद आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति बन गयी है. सूचना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस के साथ कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. वहीं एएसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीओ अमन समीर भी मौके पर पहुंच गये. स्थिति को तनाव ग्रस्त देखते हुए डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नवीन चंद्र झा भी दलबल के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. समाचार लिखे जाने तक जिले के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप किये हुए है.

बताया जाता है कि उसरी बुजुर्ग में चल रहे आठ दिवसीय श्रीरामजन्मोत्सव के दौरान करीब चार-पांच सौ बाइक पर लोगों द्वारा तय समय के अनुसार भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. अभी शोभा यात्रा निजामपुर स्थित करबला के पास पहुंची ही थी कि एक पक्ष द्वारा उसे रोक दिया गया. निजामपुर स्थित करबला के पास दो घंटे तक शोभा यात्रा को रोक दिया गया. जिससे स्थिति तनावग्रस्त हो गया. शोभा यात्रा रोकने वाले लोगों का कहना था कि शोभा यात्रा को दूसरे रास्ते होकर ले जाया जाये. इस सूचना के बाद एमएचनगर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

मामला बिगड़ता देख थानाध्यक्ष अतुल राज ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद एएसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीओ अमन समीर सहित सैकड़ों पुलिस बल के साथ निजामपुर गांव पहुंच गये. दोनों पक्षों से वार्ता कर शांति बहाल की पहल की. इसके बाद अगले साल शेखपुरा, सरैया व निजामपुर गांव होकर जुलूस ले जाने के लिये प्रशासन से अनुमति लेने को कही.

वहीं प्रशासन की पहल पर बाइक शोभा यात्रा को निजामपुर से रामपुर वहुसैना बंगरा रुट से जाने की अनुमति मिली. तत्पश्चात पांच-पांच की संख्या में अधिकारियों के देख-रेख में शोभायात्रा में शामिल लोगों को जाने को जाने दिया जा रहा था. तभी हुसेना बंगरा में शोभा यात्रा जुलूस पर पथराव हो गया. पथराव की घटना के बाद आक्रोशितों ने भी पथराव शुरू करते हुए एक निजी विद्यालय में तोड़फोड़ चालू कर दिया. इसके बाद स्कूली वाहन, पिकअप के साथ झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले करते हुए बाइक, साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और दोनों पक्ष उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस को कड़ा रूख देख उपद्रवी भाग खड़े हुए.

इधर, आगजनी की सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. पुलिस ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दिया. घटना के बाद कई गांवों में तनाव कायम है. पुलिस दोनों जगह कैंप कर रही है. वहीं वरीय अधिकारी गश्त करते हुए देखे जा रहे है. मौके पर बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डीएम-एसपी कर रहे कैंप
विवाद के बाद घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील है. आधा दर्जन थानों की पुलिस तैनात है. साथ ही दोनों गांव में पुलिस की गश्त जारी नदी. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नवीन चंद्र झा ने स्वयं कमान अपने हाथों में ले ली है और कैंप कर रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल से लेकर दोनों गांवों सहित अगल-बगल के गांवों में भी पेट्रोलिंग कर जानकारी ली. एसडीएम-एएसपी भी लगातार पेट्रोलिंग में जुटे है.

क्या कहते हैं एसपी
मामला पूरी तरह नियंत्रण में है. प्रशासन की कार्रवाई जारी है. 20 उत्पातियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम कैंप कर रही है. असामाजिक तत्वों से प्रशासन कड़ाई से निपटेगी. लोग किसी बहकावे में न आये व शांति व्यवस्था में प्रशासन की मदद करें. (नवीनचंद्र झा, एसपी, सीवान)

Next Article

Exit mobile version