गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी थाना मुख्यालय के पश्चिम टोला में अपनी प्रेमिका को अपने साथ लेकर जाने पहुंचे प्रेमी पर परिजनों ने धवा बोल दिया. प्रेमी तो भागने में सफल रहा. लेकिन उसके साथी को लड़की के घर वालों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के […]
गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी थाना मुख्यालय के पश्चिम टोला में अपनी प्रेमिका को अपने साथ लेकर जाने पहुंचे प्रेमी पर परिजनों ने धवा बोल दिया. प्रेमी तो भागने में सफल रहा. लेकिन उसके साथी को लड़की के घर वालों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.
जहां रास्ते में ही मौत हो गयी. प्राथमिकी के अनुसार लड़की अपने परिवार के साथ सूरत रहती थी. इसी दौरान उसका प्रेम यूपी के कुशीनगर के फाजिलनगर निवासी एक युवक से हुआ. दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती गयी. दो वर्ष पूर्व इन दोनों ने सूरत में ही कोर्ट मैरेज कर लिया. परिवार वालों को इसकी जानकारी हुयी तो लड़की को अपने गांव लाकर रखने लगे और प्रताड़ित किया जाना लगा. प्रेमी व कथित पति से बात होने पर जब इसकी जानकारी दी तो वह अपने एक दोस्त के साथ गांव पहुंचा और फिर लड़की अपने घर से निकल कर उसके साथ गाड़ी पर बैठकर जाने वाली थी कि जानकारी घर वालों को हो गयी.
इसके बाद मेरे पिता, दादा व चाचा मौके पर पहुंचे और मेरे प्रेमी के दोस्त को पकड़ लिया. उन्होंने मुजीब को कमरे में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. मैं जब बीच बचाव करने पहुंची तो उन लोगों ने मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया.
परिजनों के खिलाफ युवती द्वारा बगावत करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग युवती को दोषी मानते हुए कोस रहे. इधर लोगों को जैसे ही पता चला कि मारपीट के दौरान घालय युवक की मौत हो गयी है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो लोगों का हुजूम थाने पहुंचा. कुछ समाजिक लोगों ने मामले की जानकारी ले बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें जबरन थाने में बैठा लिया. इसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस घटना के बाद महाराजगंज एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात ने गोरेयाकोठी पहुंचकर मामले की जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में फरार नामजद देवीलाल साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में शामिल अन्य अज्ञात की पहचान में भी पुलिस जुटी है. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस परिजनों को सौंपने के लिए रखी हुयी है. परिजनों को घटना की जानकारी द गयी है. उनके पहुंचते ही शव उनके सुपूर्द कर दिया जायेगा.