प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से प्रेमी के दोस्त की मौत, प्रेमी फरार
पुलिस के पहुंचने पर छुड़ाया गया प्रेमी के दोस्त को, सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती युवती ने अपने पिता सहित चार को नामजद करते हुए चार अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में घायल ने तोड़ा दम गोरेयाकोठी : थाना मुख्यालय के पश्चिम टोला में अपनी प्रेमिका […]
पुलिस के पहुंचने पर छुड़ाया गया प्रेमी के दोस्त को, सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
युवती ने अपने पिता सहित चार को नामजद करते हुए चार अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में घायल ने तोड़ा दम
गोरेयाकोठी : थाना मुख्यालय के पश्चिम टोला में अपनी प्रेमिका को अपने साथ लेकर जाने पहुंचे प्रेमी पर परिजनों ने धावा बोल दिया. हालांकि प्रेमी तो भागने में सफल रहा, परंतु उसके साथ आया प्रेमी का दोस्त प्रेमिका के परिजनों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद प्रेमी के दोस्त को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सीवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां से भी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया,
परंतु युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर पुलिस ने युवती के बयान पर परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृत युवक मधेपुरा जिला के नारायणपुर का मुजीब आलम 32 वर्ष है. इस संबंध में गोरेयाकोठी निवासी प्रेमिका ने युवक की हत्या मामले में गोरेयाकोठी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपने पिता मननजी साह, चाचा मंटू साह, गोपालजी प्रसाद व देवीलाल साह सहित आधा दर्जन अज्ञात को नामजद किया है.
प्राथमिकी के अनुसार लड़की अपने परिवार के साथ सूरत रहती थी. इसी दौरान उसका प्रेम यूपी के कुशीनगर निवासी एक युवक से हुआ. दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती गयी. दो वर्ष पूर्व इन दोनों ने सूरत में ही कोर्ट मैरेज कर लिया. परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो लड़की को अपने गांव लाकर रखने लगे और प्रताड़ित किया जाना लगा. प्रेमी व कथित पति कुशीनगर जिले के फाजिलनगर गांव निवासी नुरैन आलम के पुत्र रिजवान आलम से बात होने पर जब इसकी जानकारी दी तो वह अपने एक दोस्त के साथ गांव पहुंचा और फिर लड़की अपने घर से निकल कर उसके साथ गाड़ी पर बैठकर जाने वाली थी कि जानकारी घर वालों को हो गयी.
वे लोग पहुंच कर मारपीट करने लगे. मौके से किसी तरह प्रेमी भाग गया. लेकिन अब्दुल गफ्फर का पुत्र मुजीब को कब्जे में लेकर घर वाले वापस लेकर आये और बांध कर उसकी जानलेवा पिटाई शुरू कर दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में फरार नामजद देवीलाल साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में शामिल अन्य अज्ञात की पहचान में भी पुलिस जुटी है. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस परिजनों को सौंपने के लिए रखी हुई है. परिजनों को घटना की जानकारी द गयी है.