13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल के कार्यक्रम में हंगामा, चलीं लाठियां, मंच के नजदीक आकर सेल्फी लेने को हुआ विवाद

सीवान : भोजपुरी सिने स्टार व प्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव अपने साथियों के साथ जिले के मुफस्सिल थाने के जफरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. तय समय के अनुसार खेसारी लाल ने अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. इसी बीच खेसारी को नजदीक से देखने की […]

सीवान : भोजपुरी सिने स्टार व प्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव अपने साथियों के साथ जिले के मुफस्सिल थाने के जफरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. तय समय के अनुसार खेसारी लाल ने अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. इसी बीच खेसारी को नजदीक से देखने की ललक में दर्शक बैरिकेडिंग तोड़ कर मंच के काफी करीब आ गये. इसके बाद चहेते कलाकार के साथ सेल्फी मंच के नीचे से ही लेने लगे. इसी दरम्यान मंच पर रखा साउंड सिस्टम नीचे गिर गया. इससे भी कई दर्शक चोटिल हो गये. इसके बाद सुरक्षा को लेकर तैनात वालंटियरों ने दर्शकों पर बल प्रयोग किया. जवाब में दर्शक भी उनसे भिड़ गये. फिर क्या था वालंटियरों ने दर्शकों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. देखते ही देखते दर्शकों में भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोगों को हल्की चोटें आयीं.

मालूम हो कि जफरा गांव में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम शुरू हुआ तो मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक उमड़ चुके थे. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद जब दर्शकों ने हुड़दंग शुरू कर दिया तो खेसारी लाल यादव ने अपना कार्यक्रम बंद कर दर्शकों से निवेदन किया. उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो वे कार्यक्रम बंद कर देंगे. उन्होंने दोनों दिशाओं में हाथ दिखाकर वहां से भीड़ हटाने का भी अनुरोध किया था. इस पर वालंटियर भीड़ हटाने पहुंचे तो दर्शकों से हाथपाई की नौबत बन पड़ी. इसके बाद तो वालंटियरों ने उत्पात मचा रहे दर्शकों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. इससे थोड़ी देर के लिए भगदड़-सी मच गयी. इसमें कई लोगों के चोटिल होने की खबर है.

वीडियो बनाते देख खेसारी लाल ने शुरू में किया था अनुरोध
मालूम हो कि मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने जैसे ही खेसारी लाल पहुंचे दर्शकों ने हुड़दंग शुरू कर दिया. दर्शकों की हरकत देख खेसारी लाल ने शुरू में ही दर्शकों से वीडियो नहीं बनाने की बात कही. उनका कहना था कि अभी कार्यक्रम शुरू हो जाने दे इसके बाद वे आराम से अपनी जगह से ही वीडियो बना लेंगे. खेसारी ने यहां तक कह दिया कि इससे पहले भी जिले में कई जगह कार्यक्रम उन्होंने किया. वहां की जनता ने कोई हो-हल्ला तक नहीं किया. परंतु यहां आये चंद घंटे भी नहीं हुए कि दर्शकों ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया.

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सुरक्षित खेसारी को मंच से उतारा
जिस समय वालंटियर व दर्शकों के बीच हंगामा शुरू हुआ, उस समय पुलिस खेसारी लाल व उनके साथी कलाकारों की सुरक्षा को ले मंच के ईद-गिर्द मौजूद थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने दर्शकों व वालंटियरों के बीच हुए हंगामे को देख पहले खेसारी लाल को सुरक्षित मंच से नीचे उतार सुरक्षित मार्ग से वहां से दूर ले जाकर छोड़ा. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच माहौल को शांत कराया. प्रत्यक्षदशियों की मानें तो इस घटना के दौरान भगदड़ में कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. मौके पर पहुंच संभ्रांत लोगों ने पुलिस के सहयोग से सबको शांत करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें