शुरू हुआ नल का जल योजना का कार्य

दरौंदा : प्रखंड की कोडारी कला पंचायत स्थित कमसडा में वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य पासपति देवी के नेतृत्व में नल का जल योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. मौके पर पूजापाठ व ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्य को लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. मौके पर उपस्थित बीडीओ रीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 4:59 AM

दरौंदा : प्रखंड की कोडारी कला पंचायत स्थित कमसडा में वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य पासपति देवी के नेतृत्व में नल का जल योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. मौके पर पूजापाठ व ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्य को लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. मौके पर उपस्थित बीडीओ रीता कुमारी ने सात निश्चय योजना के महत्व व प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. कहा कि इस योजना से गांवों के विकास होने की गति तेज हो गया है. विकास दिखने लगा है. गांव के लोग भी शहरों की सुविधा की तरह जीवन यापन करेंगे. यह महत्वाकांक्षी योजना है. योजना को सफल बनाने में वार्ड सदस्य, मुखिया समेत अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं.

उपमुखिया अनिता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा जिम्मेदारी मिलते ही वार्ड सदस्य के नेतृत्व में संबंधित वार्डों में कार्य शुरू कर दिये गये हैं. मौके पर मुखिया राजमोहन साह, डॉ आदित्य सिंह, बिजली महतो, रामलखन सिंह, रामलाल सिंह, अजय सिंह, उपेंद्र कुमार प्रसाद, रूपेश कुमार, बलराम सिंह, जितेंद्र सिंह, पिंटू कुमार सिंह, धनु लाल महतो समेत वार्ड क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version