खेसारी के कार्यक्रम में चलीं लाठियां

सीवान : भोजपुरी सिने स्टार व प्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव अपने साथियों के साथ जिले के मुफस्सिल थाने के जफरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. तय समय के अनुसार खेसारी लाल ने अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. इसी बीच खेसारी को नजदीक से देखने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 5:00 AM

सीवान : भोजपुरी सिने स्टार व प्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव अपने साथियों के साथ जिले के मुफस्सिल थाने के जफरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. तय समय के अनुसार खेसारी लाल ने अपने साथी कलाकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. इसी बीच खेसारी को नजदीक से देखने की ललक में दर्शक बैरिकेडिंग तोड़ कर मंच के काफी करीब आ गये. इसके बाद चहेते कलाकार के साथ सेल्फी मंच के नीचे से ही लेने लगे. इसी दरम्यान मंच पर रखा साउंड सिस्टम नीचे गिर गया.

इससे भी कई दर्शक चोटिल हो गये. इसके बाद सुरक्षा को लेकर तैनात वालंटियरों ने दर्शकों पर बल प्रयोग किया. जवाब में दर्शक भी उनसे भिड़ गये. फिर क्या था वालंटियरों ने दर्शकों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. देखते ही देखते दर्शकों में भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोगों को हल्की चोटें आयीं. मालूम हो कि जफरा गांव में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम शुरू हुआ तो मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक उमड़ चुके थे.

कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद जब दर्शकों ने हुड़दंग शुरू कर दिया तो खेसारी लाल यादव ने अपना कार्यक्रम बंद कर दर्शकों से निवेदन किया. उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो वे कार्यक्रम बंद कर देंगे. उन्होंने दोनों दिशाओं में हाथ दिखाकर वहां से भीड़ हटाने का भी अनुरोध किया था. इस पर वालंटियर भीड़ हटाने पहुंचे तो दर्शकों से हाथपाई की नौबत बन पड़ी. इसके बाद तो वालंटियरों ने उत्पात मचा रहे दर्शकों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. इससे थोड़ी देर के लिए भगदड़-सी मच गयी. इसमें कई लोगों के चोटिल होने की खबर है.

Next Article

Exit mobile version