हथियार के साथ दो धराये, एक फरार
Advertisement
हादसा : एसएच 73 पर दो ट्रक आपस में भिड़े, चालक घायल
हथियार के साथ दो धराये, एक फरार 25 हजार नकद समेत मोबाइल लूटे भेल्दी(अमनौर) : कटसा-डेरनी मुख्य मार्ग के शोभेपुर हाईस्कूल के समीप पकवा इनार पर हथियार से लैस तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक पर सवार व्यक्ति से हथियार का भय दिखा नकद समेत मोबाइल लूट फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित […]
25 हजार नकद समेत मोबाइल लूटे
भेल्दी(अमनौर) : कटसा-डेरनी मुख्य मार्ग के शोभेपुर हाईस्कूल के समीप पकवा इनार पर हथियार से लैस तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक पर सवार व्यक्ति से हथियार का भय दिखा नकद समेत मोबाइल लूट फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह ने भेल्दी थाने में आवेदन दे कहा है कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे कटसा से अपने घर जा रहा था कि शोभेपुर हाईस्कूल के आगे पकवा इनार के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कट्टा व चाकू का भय दिखा पैकेट में रखे पच्चीस हजार रुपये व मोबाइल ले फरार हो गये.
इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि गुरुवार की रात ही करीब सात बजे तीन बाइक सवार अपराधियों ने रेपुरा राइस मिल के समीप एक एजेंट को जख्मी कर उससे 15 हजार रुपये लूट फरार हो गये थे. एक ही रात भेल्दी में दो लूट की घटना से आम लोगों में भय व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement