बिहार : रास्ते के विवाद में पथराव कई पुलिसकर्मी घायल

सीवान/पचं : पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव में रविवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें एसआई, कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल हो गये. इस दौरान हुई घटना में पुलिस के जवानों ने राइफल छीनने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 5:14 AM

सीवान/पचं : पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव में रविवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें एसआई, कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल हो गये.

इस दौरान हुई घटना में पुलिस के जवानों ने राइफल छीनने का आरोप गांव वालों पर लगाया है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी.

उधर, पश्चिमी चंपारण के मैनाटांड़ में हरपत नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बने पुल से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस की टीम से ग्रामीणों का संघर्ष हो गया. इस दौरान भारी संख्या में पहुंची महिलाओं ने ईंट व हंसिये से प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया. इससे वहां कुछ घंटों के लिए अराजक माहौल बन गया. महिलाओं के उग्र तेवर से पुलिस कर्मियों को पीछे हटना पड़ना.

Next Article

Exit mobile version