11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हेल्प लाइन की मदद से पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता

सीवान : महिला हेल्प लाइन में बुधवार को एक मामले का निष्पादन किया गया. आवेदिका ज्ञांती देवी की शादी 14 वर्ष पूर्व भगवानपुर थाने के सहसराव निवासी अनिल चौरसिया से हुई थी. अनिल गोवा में काम करता है. शादी के बाद इनको दो बेटी और एक बेटा है. दोनों कुछ महीनों से अलग रह रहे […]

सीवान : महिला हेल्प लाइन में बुधवार को एक मामले का निष्पादन किया गया. आवेदिका ज्ञांती देवी की शादी 14 वर्ष पूर्व भगवानपुर थाने के सहसराव निवासी अनिल चौरसिया से हुई थी. अनिल गोवा में काम करता है. शादी के बाद इनको दो बेटी और एक बेटा है. दोनों कुछ महीनों से अलग रह रहे थे. ज्ञांती देवी ने मामले में 11 अप्रैल को महिला हेल्प लाइन में आवेदन दिया था. आवेदिका का आरोप था कि उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते है. तथा मेरे पति मेरे से अलग तीनों बच्चों को अपने पास रखते है.

मैं मायके में रहती हूं. आवेदन के आधार पर बुधवार को महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी श्वेता कुमारी, परामर्शी रागनी कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी ने ज्ञांती देवी व पति अनिल चौरसिया को महिला हेल्प लाइन में बुलाया. जहां पति और पत्नी के बीच समझौता कराया. दोनों ने साथ रहने की अपनी सहमति प्रदान की दी. महिला हेल्प लाइन की अधिवक्ता उषा ने बाद में नॉन ज्यूडिशियल पेपर पर एकरारनामा बनवा कर दोनों पति-पत्नी को साथ भेज दिया. वहीं महिला हेल्प लाइन की पदाधिकारियों ने अनिल को बताया कि अगर वो महिला को किसी भी तरह से परेशान करने पर तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें