गुरुवार से ऑटोचालक कामगार यूनियन हड़ताल पर

सीवान : गुरुवार से ऑटोचालक कामगार यूनियन के आह्वान पर शहरी क्षेत्र के करीब 800 से अधिक ऑटोचालकों हड़ताल पर चले गये. उनके हड़ताल पर जाने का असर आमजनों पर दिन भर देखने को मिला. स्टेशन से लेकर किसी भी बस स्टैंड में ऑटो नहीं चलने के कारण सुबह से ही लोग पैदल चलने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 12:59 AM

सीवान : गुरुवार से ऑटोचालक कामगार यूनियन के आह्वान पर शहरी क्षेत्र के करीब 800 से अधिक ऑटोचालकों हड़ताल पर चले गये. उनके हड़ताल पर जाने का असर आमजनों पर दिन भर देखने को मिला. स्टेशन से लेकर किसी भी बस स्टैंड में ऑटो नहीं चलने के कारण सुबह से ही लोग पैदल चलने को मजबूर हुए. इधर ऑटोचालकों के हड़ताल का फायदा रिक्शाचालकों ने उठाया. वे अधिक भाड़ा की डिमांड ग्राहकों से करते दिखे.

मालूम हो कि सुबह छह बजे के बाद ऑटोचालकों ने तरवारा मोड़, गोपालगंज मोड़, बड़हरिया स्टैंड, हसनपुरा बस स्टैंड, ललित बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर एकत्रित होकर किसी भी ऑटो को शहर में नहीं चलने दिया. यह हड़ताल अवैध वसूली को लेकर किया गया है. हड़ताल का नेतृत्व अध्यक्ष अधिवक्ता गणेश राम व महासचिव गुड्डू कुमार कर रहें है. गोपालगंज मोड़ के समीप अधिकांश ऑटोचालकों एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
शहर के स्टेशन से लेकर ललित बस स्टैंड, बबुनिया मोड़, तरवारा मोड़, बड़हिया स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले ऑटो सड़कों पर नहीं चले. जिस कारण स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को चिलचिलाती धूप में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सड़कों पर कहीं भी टेंपो नहीं दिखाई देने की वजह से लोग स्टेशन से अपने गंतव्य को पैदल ही जाने को विवश हुए.
हड़ताल पर जाने के पूर्व इन लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र दिया था. इस दौरान महासचिव गुड्डू कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष 100 रुपये नगर पर्षद द्वारा लिया जाता है लेकिन इस वर्ष 130 रुपये लिया जा रहा है. प्रतिदिन हमलोग नगर पर्षद का टैक्स ठेकेदार को देते है, लेकिन कभी नहीं देने पर उनके द्वारा मारपीट किया जाता है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी 10 रुपये लिया जाता है. प्रदर्शन करने वालों में राजू कुमार वर्मा, अमरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार राम, सुरेश यादव, मोहर्रम अली, ज्ञान यादव, मोहमद जावेद अली मौजूद रहे.
रिक्शा नहीं मिलने पर स्टेशन व अस्पताल तक पैदल गये लोग : ऑटोचालकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद दिन भर रिक्शाचालकों की शहर में चांदी कटती रही. कहीं भी जाने के लिए रिक्शा ही एक साधन था कि लोग बस से आने के बाद उसी से जा रहे थे. रिक्शा नहीं मिलने के बाद लोग तेज धूप में पैदल ही अपने गंतव्य स्थान तक गये. इसमें सबसे अधिक परेशानी मरीजों को दिन भर हुई. ऑटोचालकों ने अवैध वसूली को लेकर हड़ताल पर गये है. सुबह से लेकर शाम तक लोग पैदल शहर में आते जाते दिखे गये.
वहीं जो रिक्शा चल रहे थे उसके चालक अत्यधिक भाड़ा का मांग कर रहे थे. जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी हुई. लोगों को गांव से आने के दौरान जानकारी नहीं थी कि टेंपो चालक हड़ताल पर चलें गये है. अगर इसी तरह हड़ताल लंबा चला तो और परेशानी बढ़ जायेगी. इसी में लगन का भी मौसम चल रहा है और लोग बाजार में समान की खरीदारी करने भी पहुंच रहे है.
मरीजों को भी टेंपो से नहीं जाने दे रहे थे संघ के लोग
हड़ताल के कारण ग्रामीणों क्षेत्रों से मरीजों को लेकर भी आ रहे ऑटो को भी गोपालगंज मोड़ के समीप ही संघ के लोग रोक दे रहे थे. इससे मरीजों सहित परिजनों को काफी परेशानी हुई. यही नहीं पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव के भी एक परिवार के लोग मैरवा से विदाई कराकर ऑटो से आ रहे थे. उनके भी ऑटो को रोक दिया गया.
जिसके बाद ये लोग रिक्शा से आगे तक का सफर किये. इस हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. जैसे ही उनके वाहन को रोका जाता था. उन्हें तो पहले जानकारी नहीं था कि हड़ताल है. वे लोग बार-बार अस्पताल तक ऑटो ले जाने की बात कह रहे थे. लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा था. जिसके कारण आगे का सफल रिक्शा से करना पड़ा. यह सिलसिला दिन भर देखने को गोपालगंज मोड़, तरवारा मोड़ सहित अन्य जगहों पर देखनेको मिला .
क्या कहते हैं लोग
अपने बहन की विदाई करा कर मैरवा से आ रहा था तब ही गोपालगंज मोड़ पर ऑटो को रोक दिया गया. इससे सभी लोगों को रिक्शा से आगे गाड़ी पकड़ने के लिए ले
जाना पड़ा .
राकेश कुमार
मुझे अस्पताल जाना था और रिजर्व टेंपो कर जा रहे थे. तब तक गोपालगंज मोड़ पर वाहन को रोक लिया गया. इसके कारण अस्पताल पैदल ही
जाना पड़ा.
दिनेश कुमार
दिन भर ऑटो के हड़ताल से काफी परेशानी हुई. स्टेशन जाने के लिए एक घंटा तक रिक्शा का इंतजार करना पड़ा. वह भी रिक्शा वाले भी अधिक राशि की मांग कर रहे है.
रधु प्रजापति
मांग पूरी नहीं हुई 25 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Next Article

Exit mobile version