बाइक लूटने के लिए अपराधियों ने मारी थी टेंपोचालक को गोली
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली पश्चिम टोला के निवासी व टेंपो चालक को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. यही नहीं अपराधी उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गये थे. युवक का पटना में इलाज चल रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी […]
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली पश्चिम टोला के निवासी व टेंपो चालक को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. यही नहीं अपराधी उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गये थे. युवक का पटना में इलाज चल रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार 10 दिन पूर्व उसी गांव के जैबून खातून ने एजाजुल हक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था.
इतना ही नहीं जैबून खातून के अरब रहे पति से भी पैसों की लेन-देन लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि तेतहली पश्चिम टोला के अब्दुल गफ्फार के पुत्र एजाजुल हक शनिवार की शाम को पांच-छह लोगों के साथ बैठकर तेतहली नहर बांध पर गांजा पी रहा था. तभी पैसे की लेन-देन को विवाद हो गया. एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने एजाजुल के पेट में गोली मार दी. साथ ही, अपराधियों ने तेतहली के एसरार अहमद की टीवीएस एक्सजेड बाइक भी लेते गये.