आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में मंगलवार की दोपहर एक बगीचे में आग लग जाने के कारण करीब आधा दर्जन किसानों के आम, शीशम सहित अन्य पेड़ और रबी फसल जल कर खाक हो गयी. अग्निशमन के दस्ते एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार स्थानीय […]
महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में मंगलवार की दोपहर एक बगीचे में आग लग जाने के कारण करीब आधा दर्जन किसानों के आम, शीशम सहित अन्य पेड़ और रबी फसल जल कर खाक हो गयी. अग्निशमन के दस्ते एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव स्थित नहर के पास अचानक एक बगीचे में आग लग जाने से बंगरा गांव निवासी विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, पशुराम सिंह, दिनेश सिंह तथा धीरु सिंह के बगीचे में अचानक आग लग गयी.
आग को देख गांववासी बगीचे की ओर दौड़ पड़े, लेकिन तेज हवा होने के कारण उनलोगों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. इसी बीच सूचना पाकर अग्निशमन के दस्ते वहां पहुंच गये. उधर आगलगी कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, मुखिया डॉ राजाराम राय, शंभुनाथ सरुपण आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग को देख ग्रामीण एकजुट होकर खलिहान की ओर दौड़ पड़े और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया .
इधर मुखिया डॉ राजाराम राय ने पीड़ित किसान को सांत्वना दिया. मुखिया ने अंचलाधिकारी से क्षति का जायजा लेते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है .