छेड़खानी के विरोध में मारपीट के बाद पथराव

पचरुखी व सराय ओपी की पुलिस ने मामले को कराया शांत पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है घटना पचरुखी : थाना क्षेत्र के हरदिया से निकल रही बरात में परिछावन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने महिलाओं से छेड़खानी कर दी. यह देख महिलाओं ने विरोध करते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:22 AM

पचरुखी व सराय ओपी की पुलिस ने मामले को कराया शांत

पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है घटना
पचरुखी : थाना क्षेत्र के हरदिया से निकल रही बरात में परिछावन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने महिलाओं से छेड़खानी कर दी. यह देख महिलाओं ने विरोध करते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने जब असामाजिक तत्वों से पूछताछ की तो वे उनसे उलझ गये. इसके बाद दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी व मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते थोड़ी देर के लिए भगदड़ सी मच गयी. सूचना पर पचरुखी व सराय ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में तनाव कायम है. पुलिस अपनी सुरक्षा में बरात को गंतव्य तक के लिए रवाना कर दिया.
मालूम हो कि हरदिया गांव में मंगलवार की देर शाम बरात निकाल रही थी. यह बरात सुरेंद्र यादव के घर से थावे थाना क्षेत्र के लहुसी गांव के लिए निकल रही थी. बरात में ऑर्केष्ट्रा द्वारा परिछावन का कार्यक्रम चल रहा था. पीछे महिलाएं मंगल गीत गाते हुए बरात को विदा करने जा रही थी. अभी बरात सीवान- महाराजगंज मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि वहां मौजूद कुछ असामाजिक महिलाओं के झुंड में घुस गये. इसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़खानी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है. इधर सूचना के बाद पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार व सराय ओपी राकेश शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए मामला शांत कराया. इसके बाद बरात को थावे के लहुसी गांव के लिए रवाना किया. घटना के बाद तनाव कायम है. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है.
दशहरे में भी हुआ था बवाल
दशहरे पर्व के दौरान हरदिया गांव के यादव टोली में मदारी का खेल हो रहा था. इसी दौरान दूसरे टोले के लोग भी मदारी देखने पहुंचे थे. खेल दरम्यान ही एक किनारे बैठी गांव की युवतियों के संग दूसरे से आये असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी कर दी. जिसके बाद हंगामा मच गया. उस समय दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे. जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया था. पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एक पक्ष के 15 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की थी.

Next Article

Exit mobile version