कैशियर ने जीविका समूह की हेड सहित दर्जन भर महिलाओं को पीटा

नौतन : स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के कैशियर ने पप्पू जीविका की हेड प्रियंका कुमारी सहित आधा दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं की पिटाई कर दी. यह देख लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने कैशियर को घेर लिया. कैशियर को घिरते देख वहां तैनात गार्ड ने पुलिस को सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:23 AM

नौतन : स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के कैशियर ने पप्पू जीविका की हेड प्रियंका कुमारी सहित आधा दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं की पिटाई कर दी. यह देख लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने कैशियर को घेर लिया. कैशियर को घिरते देख वहां तैनात गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बैंक पहुंचे और कैशियर को भीड़ से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाने में जुट गये. लोग कैशियर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

जिस पर थानाध्यक्ष ने जांच कर कैशियर के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिस पर लोग शांत हो गये. पिटाई की शिकार प्रियंका कुमारी ने बताया कि मैं अपने समूह की महिलाओं के साथ बैंक से पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़ी थी. तभी कैशियर निखिल ने काउंटर से हाथ में रॉड लेकर बाहर निकले. अभी हमलोग कुछ समझ पाते इतने में मारने लगे. यहीं नहीं साथ में आयी समूह की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी मारपीट कर धक्का दे दिया. जिसे लेकर स्थिति बेकाबू हो गयी.

यह देख वहां तैनात चौकीदार ने थाने में सूचना दी. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ बैंक परिसर पहुंच कर मामला को शांत कराने लगे. समूह की महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी. वह कैशियर को बाहर निकालने की मांग कर रही थी. उनका कहना था कि कैशियर को जब तक हमलोग मारेंगे नहीं तब तक नहीं शांत होंगे. इस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए लिखित आवेदन देने की बात कही. जिस पर जगदीशपुर गांव निवासी सह पप्पू जीविका की हेड प्रियंका कुमारी ने लिखित आवेदन देकर बैंक के कैशियर निखिल कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. आवेदन देने वालों में सुगांती देवी, बच्ची देवी, राजमती देवी सहित आधा दर्जन पीड़ित महिलाएं शामिल थी.

कैशियर का है विवादों से पुराना नाता : कैशियर का विवाद से पुराना नाता है. उसके ऊपर पूर्व में कई बार आरोप लग चुका है. पहले भी ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर उससे विवाद हो चुका है. जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में दिया जा चुका है. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कैशियर के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली है. आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सहायक मैनेजर कन्हैया कुमार ने बताया िक कैशियर द्वारा रॉड से मारने का लगाया गया आरोप गलत है. उनके द्वारा कैश काउंटर के समीप से हटाने का
प्रयास किया गया.
सिक्यूरिटी गार्ड और चपरासी की बदतमीजी से बैंक उपभोक्ता परेशान : तरवारा. तरवारा बाजार स्थित स्टेट बैंक में तैनात गार्ड और चपरासी की मनमानी से बैंक के उपभोक्ता परेशान हैं. गार्ड द्वारा आये दिन समय से पहले बैंक का मुख्य गेट बंद कर दिया जाता है. साथ ही बैंक के अंदर ग्राहकों के साथ चपरासी द्वारा बदतमीजी की जाती है. जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक अरविंद कुमार से की बावजूद कार्रवाई नहीं होने से स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं में रोष है.
जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, सुरेश प्रसाद, प्रकाश तिवारी इमरान अली मंसूरी, शत्रुघ्न सिंह समेत कई उपभोक्ताओं का कहना है कि बैंक में कार्यरत चपरासी और सिक्यूरिटी गार्ड की मनमानी से लोगों को परेशानी हो रही है. इन्हें तत्काल प्रभाव से बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं हटाया गया तो कभी भी अनहोनी की घटना हो सकती है. इस संबंध में बैंक प्रबंधक अरविंद कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि बैंक में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड व चपरासी के संबंध में इस तरह की शिकायत नहीं मिली है. मिलने पर कार्रवाई की जायेगी .

Next Article

Exit mobile version