सीवान : उत्तर बिहार के जिलों इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. अभी दो दिन पहले भोज खाकर लौट रहे आठ लोगों को मिनी ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी. घटना हाजीपुर-सोनपुर मार्ग पर हुई थी. कुछ ऐसी खबर सीवान से आ रही है, जहां रविवार देर रात तिलक से समारोह से लौटते वक्त एक तेज रफ्तार बाइक बिजली केपोलसे टकरा गयी, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना सीवान के आसांव थाना क्षेत्र के तिरकालपुर मोड़ के पास की बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक छात्र नौवीं कक्षा केछात्र थे. इस हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर एक की मौत हो गयी, जबकि सीवान सदर अस्पताल जाने के दौरान दूसरे और तीसरे छात्र की मौत सीवान से पटना ले जाने के दौरान हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. वह मैरवा थाना के इंग्लिश गांव से एक तिलक में शामिल होने रघुनाथपुर थाना के बालपर गांव गये थे. वहां से वह देर रात दो बजे के करीब अपने गांव लौट रहे थे. मृतकों में अभिषेक कुमार गोंड, वर्ष विद्यार्थी चौहान तथा सावन चौहान शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक बिजली के पोल को देख नहीं पाया और सड़के किनारे जाकर उससे टकरा गया. युवकों के परिजनों को जैसे ही यह समाचार मिला उनके घर में चीख पुकार मची है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तीनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-
CM नीतीश को लालू की बड़ी बेटी मीसा ने दिया तेज प्रताप की शादी का कार्ड, 12 मई को है शादी