सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल
हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व थाना के पेट्रोल के समीप सोमवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये. बाइक के सामने अचानक गाय आ जाने के चलते बचाने में यह हादसा हुआ. दोनों घायल पचरुखी थाने के मंद्रापाली निवासी उमाशंकर प्रसाद (60) व मुकेश कुमार (30) बताये […]
हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व थाना के पेट्रोल के समीप सोमवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये. बाइक के सामने अचानक गाय आ जाने के चलते बचाने में यह हादसा हुआ. दोनों घायल पचरुखी थाने के मंद्रापाली निवासी उमाशंकर प्रसाद (60) व मुकेश कुमार (30) बताये जा रहे हैं. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. बताया जाता है कि एक उक्त दोनों सहुली में एक शादी समारोह शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी पेट्रोल पंप के समीप अचानक सामने गाय आ गयी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गयी. इस घटना में दोनों घायल हो गये.