अज्ञात चोरों ने चार दर्जन बैटरी चुरायी, प्राथमिकी
सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार स्थित एक एयरटेल के टावर से तकरीबन 120 एंपियर के चार दर्जन बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस घटना के बाद टावर चालक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी अमरेश कुमार वर्मा ने चैनपुर ओपी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी […]
सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार स्थित एक एयरटेल के टावर से तकरीबन 120 एंपियर के चार दर्जन बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस घटना के बाद टावर चालक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी अमरेश कुमार वर्मा ने चैनपुर ओपी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
टावर संचालक ने रखी बैटरी के बॉक्स को टूटा देख जब बॉक्स को खोला तो देखा कि सारी की सारी बैटरी गायब है. फिलहाल कुछ दिनों से टावर की संचालन बैटरी से न कर बिजली से संचालित की जाती थी. तब इस घटना सूचना पुलिस को दी व अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
हालांकि पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश कर रही है.